मुंबई: अभिनेत्री कृति सेनन का नाम बॉलीवुड की सफल अदाकारा में शुमार है. पिछले सालों में कृति ने फिल्म ‘मिमी’ में अपने मज़ेदार प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया है, और अब वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दो पत्ती’ के साथ निर्माता भी बन गई हैं. इसी बीच ये सवाल उठता है कि क्या कृति […]
मुंबई: अभिनेत्री कृति सेनन का नाम बॉलीवुड की सफल अदाकारा में शुमार है. पिछले सालों में कृति ने फिल्म ‘मिमी’ में अपने मज़ेदार प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया है, और अब वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दो पत्ती’ के साथ निर्माता भी बन गई हैं. इसी बीच ये सवाल उठता है कि क्या कृति आगे चलकर निर्देशन में भी अपना हाथ आजमाएंगी, तो इस सवाल का जवाब खुद अभिनेत्री ने दिया है.
अभिनेत्री कृति सेनन ने अपने इंटरव्यू में निर्देशक बनने के बारे में बात की और खुलासा किया कि फिलहाल वो निर्देशक की कुर्सी पर बैठने की नहीं सोच रही. साथ ही अभिनेत्री ने कहा. ‘मुझे कैमरे के सामने रहना बेहद पसंद है. बता दें कि एक निर्देशक का काम कहीं अधिक कठिन होता है, और आपको उस एक प्रोजेक्ट के साथ काफी लंबे समय तक रहना होता है, जिसमें मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा कर सकती हूं’.
अभिनेत्री कृति सेनन ने आगे कहा कि ‘मिमी’ में उन्हें निर्देशित करने वाले लक्ष्मण उतेकर ने उनसे कहा था कि वो एक दिन एक फिल्म का निर्देशन करने वाली है. दरअसल वो इस पर विश्वास नहीं करतीं, लेकिन अभिनेत्री ने बातचीत में जोड़ा कि ‘लक्ष्मण उतेकर सर मुझसे कहते थे, कि मैं किसी दिन निर्देशन करूंगी, लेकिन मैं ये उनसे कहती रहती थी कि मैं सिर्फ एक अभिनेत्री बनकर ही बहुत खुश हूं, लेकिन वो मुझे निर्देशक के काबिल समझते है.
अभिनेत्री ने आगे कहा कि मनोरंजन की दुनिया में एक्टिव एक्ट्रेस कृति सेनन ने निर्माता बनने की खुशी जाहिर की है. बता दें कि जिज्ञासा से प्रेरित अभिनेत्री को फिल्म निर्माण के हर पहलू मज़ेदार है, और वो अक्सर अपने भूमिका के दृष्टिकोण से परे दृश्यों पर विचार करती हैं.’ हालांकि काम के मोर्चे पर, अभिनेत्री कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द क्रू’ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं.
Hema Malini: गुलजार की जीवनी ‘गुलजार साब- हजार राहें मुड़के देखीं’ लांच, हेमा मालिनी ने कही ये बात