Hema Malini: जानिए कौन- से फिल्म से पर्दे पर छाईं हेमा मालिनी की सिनेमा से सियासत तक का सफर

मुंबई: अभिनेत्री हेमा मालिनी बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो नाम हैं. जो अपनी शानदार अदाकारी के लिए हमेशा सुर्ख़ियों में रही हैं. बता दें कि अपने दौर में हेमा ने अपनी एक्टिंग और बेबाक खूबसूरती से हर किसी के दिलों को जीता है. हालांकि अभिनेत्री ने साउथ से बॉलीवुड में एंट्री ली और फिल्मी दुनिया से लेकर अभिनेत्री ने सियासत तक का सफर भी तय किया है. बता दें कि अभिनेत्री और भाजपा से लोकसभा सांसद हेमा मालिनी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं. तो चलिए इस खास अवसर पर जानते हैं अभिनेत्री की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें…..

सिनेमा से सियासत तक का सफर

अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपनी पहली फिल्म के बाद लगातार कई हिट फिल्में बॉलीवुड को दीं है. अभिनेत्री ने ‘शोले’, ‘सीता गीता’, ‘नसीब’, ‘जॉनी मेरा नाम’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘त्रिशूल’, ‘क्रांति’, ‘प्रेम नगर’ जैसी बहुत-सी हिट फिल्मों में काम किया है. साथ ही अभिनेत्री ने अपने करियर में कई बड़े सितारों के साथ काम किया लेकिन, कुछ अभिनेताओं के साथ उनकी जोड़ी बहुत हिट रही है. बता दें कि इसमें से एक राजेश खन्ना भी हैं. बता दें कि सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ हेमा ने 10 हिट फिल्में दीं और धर्मेंद्र के साथ उन्होंने 35 फिल्मों में काम किया है और कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी की वजह से वो बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ बनीं.

हालांकि बॉलीवुड में जलवा बिखेरने के बाद अभिनेत्री ने राजनीति में भी अपना दमखम दिखाया है. अभिनेत्री हेमा मालिनी ने राजनीति में 2004 में कदम रखा है और साल 2004 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा और वो राज्यसभा तक भी पहुंचीं. इसके अलावा वो दो बार लोकसभा सांसद में भी चुनी गईं. वो मधुरा सीट से मौजूदा समय में भी सांसद रही हैं. हालांकि विनोद खन्ना की बदौलत हेमा सियासत में आईं और अपना करियर बनाया है. बता दें कि वो अपने परिवार के साथ भी बहुत समय बिताती हैं और उन्हें अपने पति और अभिनेता धर्मेंद्र के साथ भी काफी क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा जाता है.

King Of Kotha: जानें ओटीटी पर हिंदी में कब रिलीज़ होगी दुलकर की ‘किंग ऑफ कोठा’

Tags

"Dream girl hema maliniDharmendrahema malinihema malini birthdayhema malini date of birthhema malini marriagehema malini movieshema malini mp seathema malini political careerhema malini religion
विज्ञापन