मुंबई: नए संसद भवन में 19 सितंबर को महिला आरक्षण विधेयक पेश किया गया, साथ ही नए संसद भवन में शुरू हुए कामकाज के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत, ईशा गुप्ता और तम्मना भाटिया समेत कई फैशन, सिनेमा, नृत्य और संगीत के क्षेत्र से जुड़ी बहुत से कलाकारों ने नए संसद भवन का दौरा किया. […]
मुंबई: नए संसद भवन में 19 सितंबर को महिला आरक्षण विधेयक पेश किया गया, साथ ही नए संसद भवन में शुरू हुए कामकाज के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत, ईशा गुप्ता और तम्मना भाटिया समेत कई फैशन, सिनेमा, नृत्य और संगीत के क्षेत्र से जुड़ी बहुत से कलाकारों ने नए संसद भवन का दौरा किया. जिसमें खिलाड़ियों और कलाकारों ने महिला आरक्षण विधेयक पेश करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की बहुत सराहना की.
अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर भारत के सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा कि नई संसद, नई सोच, नया दौर और नया भारत. बता दें कि आज संसद भवन में इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं, महिला उत्थान महिला आरक्षण विधेयक पर ध्यान केंद्रित करने के लिए नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद भी दिया.”
बता दें कि सभी एक्ट्रेस ने संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पेश करने के केंद्र के फैसले की बहुत सराहना की है और उन्होंने कहा कि ”नई संसद के पहले दिन पेश किया गया बिल प्रगति को दर्शाता है. बता दें कि ये विधेयक महिलाओं को सशक्त बनाएगा और पीएम मोदी महिलाओं के लिए ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ सहित विभिन्न पहलों की वकालत भी की. साथ ही अर्जुन पुरस्कार विजेता पहलवान नेहा राठी ने कहा कि ये खुशी की बात है और अब अधिक महिलाएं राजनीति में आएंगी और सभी पदों पर महिलाएं भविष्य में नज़र आएंगी.
Maujaan Hi Maujaan: सलमान खान की सुरक्षा बल को लेकर एक्स्ट्रा अलर्ट जारी