बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल 7 साल बाद फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं. ईशा बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि हिंदी शॉर्ट फिल्म केकवॉक में नजर आएंगी. 2012 में भरत तख्तानी से शादी के बाद ईशा लाइमलाइट से दूर हो गई थी. ईशा आखिरी बार साल 2011 में आई फिल्म टेल मी ओ खुदा में नजर आईं थीं.
मुंबई. लंबे अर्स से फिल्मों से दूरी बनाए एक्ट्रेस ईशा देओल एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं. ईशा अपना कमबैक हिंदी शॉर्ट फिल्म केकवॉक से कर रही हैं जिसका निर्देशन राम कमल मुखर्जी करेंगे. बता दें कि, राम कमल ने ही ईशा देओल की मां और अभिनेत्री हेमा मालिनी की बायोग्रफी भी लिखी है. शार्ट फिल्म केकवॉक में ईशा शेफ के किरदार में नजर आएंगी जो हमारे समाज में महिला की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के सफर को बताएगी. फिल्मों में अपने कमबैक को लेकर ईशा ने कहा,- ‘निर्देशक राम कमल को इस फिल्म को बनाने का ख्याल तब आया जब वह मां ( हेमा मालिनी) पर किताब लिखने के लिए मेरा इंटरव्यू कर रहे थे.’
फिल्म केकवॉक के बारे में राम कमल ने कहा,- ‘ईशा ने ही मुझे इस फिल्म का निर्देशन करने के लिए कहा. इसकी कहानी और स्क्रीनप्ले दोनों मैं ही करुंगा. फिल्म के को-डायरेक्टर आभ्रा चक्रवर्ती हैं.’ बता दें, साल 2002 में आई फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से ईशा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन यह फ़िल्म कामयाब नहीं हुई. 2004 में वह फिल्म धूम में नजर आई जिसके बाद उन्हें कामयाबी मिली. आखिरी बार ईशा साल 2011 में फिल्म ‘टेल मी ओ खुदा’ में नजर आईं थीं. साल 2012 में उन्होंने बिजनसमैन और अपने दोस्त भरत तख्तानी से शादी कर ली.इसके बाद वह लाइमलाइट से दूर हो गईं. पिछले साल ही ईशा ने एक बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम उन्होंने राध्या रखा है. ईशा देओल इस फिल्म के जरिए सात साल बाद बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं.
गौरी खान ने किया खुलासा, मैगजीन के कवर पेज पर जल्द नजर आएंगी सुहाना खान
लंदन के बाद दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा शाहरुख खान का मोम का पुतला