Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Diwali 2023: वामिका गब्बी ने दिवाली पर बेजुबानों का ख्याल रखने की अपील, इस त्योहार पर याद दिलाई जिम्मेदारी

Diwali 2023: वामिका गब्बी ने दिवाली पर बेजुबानों का ख्याल रखने की अपील, इस त्योहार पर याद दिलाई जिम्मेदारी

मुंबई: अभिनेत्री पशु प्रेमी वामिका गब्बी दिवाली मनाने के प्रति अधिक ज़िम्मेदार और विचारशील दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए आगे आई है. हालांकि ये स्वीकार करते हुए कि हमारे चार-पैर वाले बेजूबान दोस्तों को हमारी बहुत ज़रूरत है. बता दें कि वामीका लोगों से उत्साह के साथ जश्न मनाने का आग्रह भी करती है, […]

Advertisement
वामिका गब्बी
  • November 10, 2023 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अभिनेत्री पशु प्रेमी वामिका गब्बी दिवाली मनाने के प्रति अधिक ज़िम्मेदार और विचारशील दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए आगे आई है. हालांकि ये स्वीकार करते हुए कि हमारे चार-पैर वाले बेजूबान दोस्तों को हमारी बहुत ज़रूरत है. बता दें कि वामीका लोगों से उत्साह के साथ जश्न मनाने का आग्रह भी करती है, और उन लोगों के लिए सावधानी और देखभाल की भावना के साथ जो खुद को व्यक्त करने में सक्षम नहीं है.

Diwali 2021: Wamiqa Gabbi Urges People to Keep Animals at a Safe Distance When They Burst Crackers - Fresh Headline
बेजुबानों के प्रति याद दिलाई जिम्मेदारी

अभिनेत्री ने लोगो से आग्रह किया है कि इस दिवाली सावधानी से आतिशबाजी करे. ताकि जिससे जानवरों को कोई तकलीफ ना हो. बता दें कि दिवाली के समय आतिशबाजी से बहुत से आवारा जानवरों को जलन, तनाव जैसी संकटपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि काफी बेजुबान जानवर आतिशबाजी के समय घायल भी हो जाते हैं. साथ ही वामिका गब्बी ने ऐसे बहुत से बेजुबान कुत्तों को गोद लिया है और उनकी देखभाल की है. वो इन जानवरों के संघर्षों से अच्छी तरह वाकिफ भी हैं. बता दें कि वो जानवरों के खिलाफ क्रूरता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हमेशा अपने सोशल मीडिया के द्वारा लोगों को जागरूक करती रहती हैं.

अभिनेत्री ने कहा की…

अभिनेत्री वामिका गब्बी कहती हैं कि ‘एक पशु प्रेमी के रूप में मैं हमेशा उन जानवरों के प्रति गहरी सहानुभूति महसूस करती हूं. जो दिवाली जैसे त्योहारों के समय परेशानी का अनुभव करते हैं. हालांकि मुझे लगता है कि हमें भव्यता और उत्साह के साथ- साथ करुणा वाली भी दिवाली मनाना चाहिए, और हमें ये सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे उत्सव से जाने-अनजाने में उन लोगों को कोई भी नुकसान ना पहुंचे जो बोल नहीं सकते हैं’.

Anushka Sharma: क्या माँ बनने वाली है अनुष्का शर्मा, जानिये क्या है सच

Advertisement