मुंबई: पिछले साल आलिया भट्ट मशहूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में नजर आई थीं. बता दें कि इस फिल्म में अभिनेत्री का अभिनय बहुत पसंद किया गया था. हालांकि उन्हें अपने किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है. साथ ही एक बार फिर इनके किसी प्रोजेक्ट […]
मुंबई: पिछले साल आलिया भट्ट मशहूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में नजर आई थीं. बता दें कि इस फिल्म में अभिनेत्री का अभिनय बहुत पसंद किया गया था. हालांकि उन्हें अपने किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है. साथ ही एक बार फिर इनके किसी प्रोजेक्ट में साथ काम करने की उम्मीद मीडिया द्वारा जताई जा रही है.
शनिवार की रात अभिनेत्री आलिया भट्ट को संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया है. बता दें कि जैसे ही आलिया भट्ट भंसाली के दफ्तर पहुंचीं, तुरंत संजय लीला भंसाली भी वहां आते देखे गए है. बता दें कि दोनों के बीच मीटिंग हुई है जिसके बाद अफवाहे बननी शुरू हो गयी है. दर्शकों द्वारा उम्मीद लगाया जा रहा है कि ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के बाद संजय लीला भंसाली एक बार फिर आलिया के साथ काम करने वाले है.
नई प्रोजेक्ट फिल्म ‘जिगरा’
अभिनेत्री आलिया भट्ट कार में बैठी नजर आईं है. बता दें कि चेहरे पर मुस्कान लिए पिंक और व्हाइट कलर की एथनिक ड्रेस में वो बहुत खूबसूरत लग रही थी. साथ ही आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो वासन बाला द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आने वाली है. फिल्म जिगरा में आलिया भट्ट ना सिर्फ एक्टिंग करने वाली हैं बल्कि इसे प्रोड्यूस भी करने वाली है. हालांकि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस भी करेंगी.