Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऐश्वर्या राय बच्चन को मिला ‘Woman Of Substance’ का खिताब, इवेंट में छाया हॉट पिंक देसी लुक

ऐश्वर्या राय बच्चन को मिला ‘Woman Of Substance’ का खिताब, इवेंट में छाया हॉट पिंक देसी लुक

पुणे में हुए एक इवेंट में पहुंची एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीरें कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऐश्वर्या इन तस्वीरों में गुलाबी लंहगे में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. पुणे की बंट कम्युनिटी ने ऐश्वर्या को Woman Of Substance के टाइटल से सम्मानित किया है.

Advertisement
  • April 8, 2018 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को यूं ही नहीं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला कहा जाता है. बात चाहें इंडियन ड्रेसेस की हो या फिर वेस्टर्स की ऐश्वर्या ने हर आउटफिट को बखूबी कैरी किया है. अपने हर अंदाज में बेहद खूबसूरत नजर आईं ऐश्वर्या को पुणे में आयोजित एक इंवेट में खास अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस इवेंट में ऐश्वर्या को पुणे की बंट कम्युनिटी ने Woman Of Substance के टाइटल से नवाजा गया है. इस खास इवेंट के लिए ऐश्वर्या पिंक और गोल्डन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थी. इस लुक के साथ उन्होंने मिनिमम मेकअप औऱ हल्की गोल्डन ज्वेलरी पहनी हुई थी. ऐश्वर्या राय का ये लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं और उनके फैंस उनके इस अंदाज के दीवाने हुए जा रहे हैं.

ऐश्वर्या फ्रेंच सम्मान Chevalier des Arts et des Lettres (नाइट ऑफ़ द आर्ट्स एंड लेटर्स) से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है. उनके इस सम्मान के बाद से फैंस खासे उत्साहित है. सबसे कम उम्र की पद्म श्री पुरस्कार पाने वाली ऐश्वर्या एक ग्लोबल आइकन है और भारत में स्माइल ट्रेन फाउंडेशन, यूएन एड्स, सीपीएए, पोलियो, आई दान आदि जैसे विभिन्न चैरेटी इवेंट से जुड़ भारत में सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली हस्तियों में से एक के रूप में खुद को साबित किया है. हाल ही में एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा था कि वह भी आम लोगों की ही तरह हैं और अभिषेक बच्चन उनके पति और आराध्या उनकी बेटी है. ऐश्वर्या फिलहाल अपनी फिल्म फन्ने खां की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में वह अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी.

India Tv - Aishwarya Rai Bachchan

India Tv - Aishwarya Rai Bachchan

 

Aishwarya Rai BachchanAishwarya Rai Bachchan

Aishwarya Rai Bachchan

Aishwarya Rai Bachchan

अभिषेक बच्चन नहीं, बल्कि इन दो खास लोगों के बिना ऐश्वर्या राय नहीं कर सकती अपने जिंदगी की कल्पना

वोग मैगजीन के कवर पर दिखा ऐश्वर्या राय और रैपर फैरेल विलियम्स का स्टनिंग लुक

Tags

Advertisement