नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर्स किरदार में ढलने के लिए क्या नहीं करते हैं. वह कभी ट्रेनिंग लेते हैं तो कभी नई भाषा सीखते हैं. कई अभिनेता तो अपने किरदारों के पीछे अपने शरीर तक को दांव पर लगा देते हैं. आज हम ऐसे ही कुछ बॉलीवुड स्टार्स की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपने किरदार में ढलने के लिए कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन किया. ये ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन था जिसके पर्दे पर आने के बाद दर्शक भी चौंक गए.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अमिताभ बच्चन की फिल्म पा का है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ऐसे बच्चे का किरदार निभा रहे होते हैं जो एक मेडिकल कंडीशन का शिकार है. इस कंडीशन में वह शारीरिक रूप से बूढा लगता है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का ट्रांसफॉर्मेशन काफी कमाल का था जहां उन्हें पहचान पाना मुश्किल था. अभिनेता ने खुलासा भी क्या था कि कैसे वह खुद का लुक बदलने के लिए हर सीन से पहले 3 घंटे तक मेकअप करवाते थे.
फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार ने विलेन का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनका लुक देखने लायक था। जहां उन्होंने खुद को कई घंटों के मेकअप के बाद तैयार किया था.
फैन फिल्म में शाहरुख़ खान ने खुद के एक फैन का किरदार निभाया था जो उन्हीं की तरह दिखता हो. साल 2016 में आई इस फिल्म के लिए शाहरुख़ खान पर ऐसा मेकअप करना जरूरी था कि वह अपनी उम्र से जवाब दिखाई दे सकें. इस फिल्म में शाहरुख़ खान का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला था.
फिल्म छपाक एसिड अटैक पीड़ितों पर आधारित फिल्म थी जिसमें दीपिका पदुकोने ने एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभाया था. इस फिल्म में दीपिका के चेहरे को जलने जैसा दिखाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल किया गया था. जिसके बाद उन्हें पहचान पाना मुश्किल था.
सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की फिल्म राब्ता के लिए राजकुमार राव आगे आए थे. उन्होने फिल्म में कैमियो किया था जिस लुक में उन्हें पहचान पाना मुश्किल था.
रणदीप हुड्डा की फिल्म सरबजीत आपको याद होगी. इस फिल्म के लिए उन्होंने 18 किलो वजन कम किया था। हैरानी की बात तो ये है ऐसा करने के लिए उन्होंने करीब 28 दिनों एक खाना त्याग दिया था.
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…