मुंबई: एक्टर्स सलमान खान और कैटरीना कैफ की दिवाली रिलीज ‘टाइगर 3’ ने शुरुआती हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाया और जमकर कमाई भी की, लेकिन रिलीज के दूसरे हफ्ते में एंट्री करते ही ‘टाइगर 3’ की कमाई का ग्राफ गिरना अब शुरू हो गया है . हालांकि अब बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म का बुरा हाल हो रहा है. बता दें कि फिल्म चंद करोड़ कमाने के लिए भी काफी मेहनत कर रही है.
फिल्म ‘टाइगर 3’ टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी और वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की 5वीं इंस्टॉलमेंट हैं. अभिनेता सलमान खान की इस फिल्म ने घरेलू बाजार में 44 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ शानदार ओपनिंग की थी. बता दें कि इसके बाद फिल्म ने पहले हफ्ते में 187. 65 करोड़ का कलेक्शन किया, दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी जा रही है. अब फिल्म ने सिंगल डिजिट में कमाई करना शुरू कर दिया. हालांकि इसने सेकंड मंडे 7.35 करोड कमाए और दूसरे मंगलवार का कलेक्शन मात्र 6.7 करोड़ रुपये ही रहा. हालांकि अब फिल्म की रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. जो की सिर्फ 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया है, और इसका 11 दिनों का कुल कारोबार अब 249.70 करोड़ रुपये हो गया है.
फिल्म ‘टाइगर 3’ की कमाई में बेशक गिरावट आ रही है, लेकिन अब ये 250 करोड़ का आंकड़ा पार करने से बस थोड़ी ही दूर रह गई है. बता दें कि सलमान खान की फिल्म गुरुवार को 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी, और इसी के साथ ‘टाइगर 3’ अब 300 करोड़ के माइल्स स्टोन पार करने की ओर बढ़ चुकी है.
Jasmine Bhasin: जैस्मिन भसीन को मिस कर रहे हैं अली गोनी , तस्वीर पोस्ट कर बयां की फीलिंग
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…