मुंबई: अभिनेता रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम 29 नवंबर यानि कल विवाह बंधन में बंधने वाले है, और आज दोनों इम्फाल पहुंच चुके हैं. बता दें कि विवाह से पहले दोनों ने आज इम्फाल पहुंचकर स्थानीय देवता के दर्शन कर पूचा-अर्चना कर ली है. हालांकि अभिनेता रणदीप और लिन की शादी जहां इम्फाल, मणिपुर में हो रही है. बता दें कि उनका रिसेप्शन भी वही मुंबई में होगा.
हालांकि सामने आई तस्वीरों में दोनों साथ प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल बहुत समय से लिन और रणदीप के शादी की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही थीं. साथ ही पिछले शनिवार रणदीप हुड्डा ने खुद अपनी शादी का दावा किया है. बता दें कि उन्होंने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी शादी की तारीख, वेन्यू और रिसेप्शन आदि की जानकारी दी है. दरअसल उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘हमारे पास एक खुशखबरी है.’ जिसमें शेयर किए गए पोस्टर में लिखा कि ‘जिस तरह ‘महाभारत’ में अर्जुन ने मणिपुर की योद्धा राजकुमारी चित्रांगदा से शादी किया था, हम भी अपने परिवारजनों और मित्रों के आशीर्वाद से ठीक वैसा ही विवाह के बंधन में बंध रहे हैं’.
साथ ही अभिनेता ने आगे लिखा कि ‘आप सभी के साथ ये खुशखबरी शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम 29 नवंबर 2023 को शादी करने वाले हैं’. ख़बरों के जानकारी के मुताबिक रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम शादी में मणिपुर के पारंपरिक वस्त्र ही पहनेंगे. बता दें कि इस शादी में मणिपुरी लोक गीतों से मेहमानों का स्वागत भी किया जाने वाला है और पारंपरिक पकवान भी परोसे जाएंगे.
Ranveer Singh: इस दिन शुरू होगा ‘रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’, रणवीर को किया जाएगा सम्मानित
क्रिसमस के जश्न के दौरान उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण से पहले ही कनाडा, पनामा, ग्रीनलैंड व…
21 दिसंबर को उडुपी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक स्कूल बस…
बता दें कि अफगानिस्तान के जलालाबाद में स्थित वाणिज्य दूतावास को भारत ने साल 2020…
साल 2024 परीक्षा के लिए सही घड़ी नहीं रही। इस साल बहुत से मामले ऐसे…
पंजाब के बठिंडा में एक फैक्ट्री में अवैध रूप से गजक बनाने का काम चल…