Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Randeep-Lin Wedding: रणदीप और लिन पहली बार कहां मिले थे, अभिनेत्री ने किया खुलासा

Randeep-Lin Wedding: रणदीप और लिन पहली बार कहां मिले थे, अभिनेत्री ने किया खुलासा

मुंबई: अभिनेता रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम 29 नवंबर यानि आज विवाह बंधन में बंधने वाले है, और आज दोनों इम्फाल पहुंच चुके हैं. बता दें कि विवाह से पहले दोनों ने इम्फाल पहुंचकर स्थानीय देवता के दर्शन कर पूचा-अर्चना कर ली है. हालांकि शादी में दोनों परिवार के सदस्य और बेहद करीबी लोग ही […]

Advertisement
अभिनेत्री लिन लैशराम
  • November 29, 2023 10:24 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अभिनेता रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम 29 नवंबर यानि आज विवाह बंधन में बंधने वाले है, और आज दोनों इम्फाल पहुंच चुके हैं. बता दें कि विवाह से पहले दोनों ने इम्फाल पहुंचकर स्थानीय देवता के दर्शन कर पूचा-अर्चना कर ली है. हालांकि शादी में दोनों परिवार के सदस्य और बेहद करीबी लोग ही शामिल होने वाले है. बता दें कि इस कपल ने अपनी लव स्टोरी को लेकर कुछ मज़ेदार खुलासे भी किए है.

लिन लैशराम ने किया खुलासा

रणदीप हुड्डा 47 की उम्र में गुपचुप रचाएंगे शादी, 10 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग  लेंगे फेरे

अभिनेत्री लिन लैशराम ने भी अपनी लव स्टोरी पर बात की है. बता दें कि उन्होंने कहा “हम असल में नसीरुद्दीन शाह के मोटली नाम के एक थिएटर ग्रुप में मिले थे, और वो मेरे सीनियर थे. हालांकि मेरी उनसे मुलाकात वही हुई थी. रणदीप हुड्डा ने आगे कहा कि ”हम बहुत लंबे समय से दोस्त हैं, और हमारे बीच बहुत अच्छी दोस्ती है. जिसे अब हम एक परिवार के रूप में बदल रहे हैं”. हालांकि उन्होने बताया कि वो मणिपुरी परंपरा का अनुभव करने के लिए बेहद उत्साहित हैं.

अभिनेता ने बताया लम्बे समय से था इंतजार

साथ ही अभिनेता ने आगे बताते हुए कहा “बहुत अच्छा लग रहा है, मुझे लगा कि दुल्हन की परंपरा में आकर शादी करना ही बेहतर है, और मैं वास्तव में इसका लम्बे समय से इंतजार कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि सब कुछ ठीक होगा, मेरी ईश्वर से अब यही प्रार्थना है”. बता दें कि हम दोस्त थे और अब एक बेहद खूबसूरत सफर बनने जा रहा है”. हालांकि कुछ दिन पहले रणदीप ने इंस्टाग्राम पर एलान किया की वो 29 नवंबर को इम्फाल में शादी करेंगे. बता दें कि

Chamak: ‘चमक’ म्यूजिकल थ्रिलर वेब सीरीज का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें कब देगी दस्तक

Advertisement