Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Merry Christmas: टाइम्स स्क्वायर पर दिखाया गया कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म का ट्रेलर

Merry Christmas: टाइम्स स्क्वायर पर दिखाया गया कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म का ट्रेलर

मुंबई: एक्टर्स कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की थ्रिलर ‘मेरी क्रिसमस’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया, और उनकी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी पॉजिटिव रिव्यू भी मिले है. बता दें कि श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में धूम मचा दी थी. […]

Advertisement
एक्टर्स कैटरीना कैफ
  • January 15, 2024 2:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

मुंबई: एक्टर्स कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की थ्रिलर ‘मेरी क्रिसमस’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया, और उनकी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी पॉजिटिव रिव्यू भी मिले है. बता दें कि श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में धूम मचा दी थी. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया.

टाइम्स स्क्वायर पर दिखाया गया

विजय सेतुपति-कटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' का पहला गाना रिलीज

फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में कैटरीना कैफ की शानदार परफॉर्मेंस दुनिया भर में हॉट टॉपिक बन रही है. कल सोशल नेटवर्क पर एक यूजर ने “न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर” का एक टाइम-लैप्स वीडियो पोस्ट किया, और इस क्लिप में “मेरी क्रिसमस” का ट्रेलर दिखाया गया है. हालांकि एक यूजर ने इस वीडियो के साथ बयान में लिखा “वो शहर जो कभी नहीं सोता, श्रीराम राघवन की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ के ट्रेलर से जगमगा हो उठा है.

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म

हाल ही में मीडिया से बातचीत में कैटरीना कैफ ने बताया कि उन्होंने कई एक्शन फिल्मों में काम किया है. वो कुछ अलग करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने श्रीराम राघवन की ये फिल्म साइन की, और इस फिल्म में उन्होंने एक मां का किरदार निभाया, जो उनकी बाकी फिल्मों के ग्लैमरस किरदारों से काफी अलग है. बता दें कि फिल्म में साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की मौजूदगी के बावजूद कैटरीना का अभिनय लोगों को पसंद आ रहा है. दरअसल ‘मेरी क्रिसमस’ में कैटरीना कैफ का किरदार लोगों को लंबे समय तक याद रहने वाला है.

Fighter का ट्रेलर रिलीज, दीपिका और ऋतिक ने बताया PoK का मतलब

Advertisement