Advertisement

Emraan Hashmi: आलिया भट्ट दिखेंगी जासूस के किरादर में, इमरान हाशमी ने खुलासा कर बढ़ा दी हलचल

मुंबई: एक्टर्स शाहरुख खान की ‘पठान’ और ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ के दौरान सलमान खान और कटरीना कैफ अभिनीत ‘टाइगर 3’ के साथ आदित्य चोपड़ा के जासूसी ब्रह्मांड का विस्तार हुआ है. बता दें कि पिछले दिनों जानकारी मिली है कि अभिनेत्री आलिया भट्ट ब्रह्मांड की पहली महिला जासूसी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए […]

Advertisement
Emraan Hashmi: आलिया भट्ट दिखेंगी जासूस के किरादर में, इमरान हाशमी ने खुलासा कर बढ़ा दी हलचल
  • November 25, 2023 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: एक्टर्स शाहरुख खान की ‘पठान’ और ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ के दौरान सलमान खान और कटरीना कैफ अभिनीत ‘टाइगर 3’ के साथ आदित्य चोपड़ा के जासूसी ब्रह्मांड का विस्तार हुआ है. बता दें कि पिछले दिनों जानकारी मिली है कि अभिनेत्री आलिया भट्ट ब्रह्मांड की पहली महिला जासूसी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अभिनेत्री इमरान हाशमी जो ‘टाइगर 3’ के साथ यूनिवर्स में शामिल हुए हैं. उन्होंने आलिया की प्रतिभा पर बयान किया है, जिससे वो हेडलाइंस का हिस्सा बन गए हैं.

इमरान हाशमी ने किया खुलासा

Emraan Hashmi Alia Bhatt Bollywood,इमरान हाशमी को कजन सिस्टर आलिया भट्ट के  साथ ऑफर हुई थी रोमांटिक फिल्म - emraan hashmi had rejected a romance comedy  film with alia bhatt - Navbharat

अभिनेता इमरान हाशमी से इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि आलिया भट्ट में भारत की बेहतरीन सुपर एक्शन स्पाई क्वीन बनने की क्षमता है. बता दें कि इस पर इमरान ने कहा कि ‘ जी बेशक वो ऐसा कर सकती हैं’. हालांकि उन्होंने आलिया की प्रशंसा करते हुए कहा ‘वो एक पावरहाउस प्रतिभा हैं, और उन्होंने अब तक अपने लिए बहुत ही अच्छा किया है. बल्कि इतने कम समय में अपने करियर में इतनी बड़ी प्रगति प्राप्त करना बहुत बड़ी बात है, और मुझे लगता है कि वो इस जासूसी फिल्म के साथ कुछ नया जरूर लाएंगी. बता दें कि निर्देशक मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म से फैंस को एक्टर्स शाहरुख खान और ऋतिक रोशन की मुख्य भूमिकाओं का भी आनंद मिला है और वाईआरएफ जासूस ब्रह्मांड के धागे का विस्तार भी हुआ है.

आलिया भट्ट की अपकमिंग प्रोजेक्ट

बता दें कि इस सिनेमाई ब्रह्मांड का अपकमिंग प्रोजेक्ट में से एक है. हालांकि ‘टाइगर बनाम पठान’, ‘वॉर 2’ और जासूस के रूप में आलिया भट्ट का नाम बताया गया है. दरअसल आलिया पहले से ही अपनी अगली फिल्म ‘जिगरा’ जो एक एक्शन ड्रामा फिल्म है उसके लिए तैयारी कर रही है. जो वासन बाला द्वारा निर्देशित और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और आलिया के अपने इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित हो रही है. हालांकि ये एक मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट है. जिसमें उम्मीद लगाया जा रहा है कि फिल्म 27 सितंबर 2024 तक रिलीज हो सकती है.

South Celebs: लिव इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं ये साउथ सितारे, जानें अचानक अलग क्यू हुईं राहें

Advertisement