Advertisement

Ira-Nupur Reception: आज आयरा और नूपुर का जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा रिसेप्शन, कई मशहूर हस्तियां होंगी शामिल

मुंबई: एक्टर्स आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिखर की शादी उदयपुर में पारंपरिक समारोह में हुई है. बता दें कि 6 से 10 जनवरी तक उदयपुर में हुई भव्य शादी चर्चा का विषय बनी रही. हालांकि इससे पहले जोड़े ने 3 जनवरी को मुंबई में अपनी शादी का पंजीकरण कराया था, और […]

Advertisement
Ira-Nupur Reception: आज आयरा और नूपुर का जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा रिसेप्शन, कई मशहूर हस्तियां होंगी शामिल
  • January 13, 2024 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

मुंबई: एक्टर्स आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिखर की शादी उदयपुर में पारंपरिक समारोह में हुई है. बता दें कि 6 से 10 जनवरी तक उदयपुर में हुई भव्य शादी चर्चा का विषय बनी रही. हालांकि इससे पहले जोड़े ने 3 जनवरी को मुंबई में अपनी शादी का पंजीकरण कराया था, और इस भव्य शादी के बाद आमिर खान आज 13 जनवरी को एक भव्य शादी का रिसेप्शन आयोजित करने की तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि इस प्रमुख कार्यक्रम में 2,500 से अधिक मेहमानों के आने की उम्मीद है, और इसमें फ़िल्मी दुनिया कई हस्तियां शामिल होंगे, तो आइए जानें इस सितारों के बारें में…

आयरा-नूपुर का रिसेप्शन

आयरा खान और नुपुर शिखर की शादी के रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद रहेंगे. ख़बरों के अनुसार रिसेप्शन शाम 7 बजे मुंबई के मशहूर जियो वर्ल्ड सेंटर में शुरू होगा, और ये मुंबई के प्रसिद्ध बीकेसी क्षेत्र में स्थित है. हालांकि इस भव्य रिसेप्शन की सजावट से लेकर मेन्यू तक सब कुछ बहुत खास होने वाला है. साथ ही अभिनेता आमिर खान ने इस भव्य शादी समारोह में अपने मेहमानों के मनोरंजन के लिए नौ अलग-अलग राज्यों के व्यंजनों का एक विशेष मेनू बनाया गया है. बता दें कि मेनू मुख्य रूप से गुजराती है, जिसमें लखनऊ और महाराष्ट्रीयन व्यंजनों सहित कई प्रकार के स्वाद हैं. दरअसल नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर को आयरा खान और नुपुर शिखर की पार्टी के लिए विशेष रूप से सजाया गया है.

कई मशहूर हस्तियां होंगी शामिल

Ira Khan Nupur Shikhare Wedding Aamir Khan Daughter Wedding Was Simple  Dulha Nupur Came In Shorts To Bring Barat | Watch: नहीं देखी होगी बॉलीवुड  में ऐसी शादी, जॉगिंग करते हुए शॉर्ट्स-बनियान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता आमिर खान ने आयरा और नूपुर की भव्य शादी के रिसेप्शन के लिए इंडस्ट्री के दिग्गजों हस्तियों को निमंत्रण दिया है. जिसमें सितारों से सजी अतिथियों की सूची में शाहरुख खान, सलमान खान, अंबानी परिवार, देओल, कपूर और भट्ट परिवार सहित कई अन्य सीनियर सितारे शामिल हैं, जो अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाने वाले है.

Hanuman Hungama: ‘हनुमान’ ने खींची लंबी लकीर सीजीआई और वीएफएक्स की, इन मेगा बजट फिल्मों को दी मात

Advertisement