मुंबई: एक्टर विक्रांत मैसी इस साल फिल्म ’12वीं फेल’ में नजर आने की वजह से सुर्खियों में है. दरअसल विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित ये कम बजट की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. एक्टर विक्रांत मैसी अपने एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बात करते नजर आए है. इसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया विवाद और मीडिया ट्रायल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अभिनेता विक्रांत मैसी ने कहा कि ‘सुशांत की मौत के बाद कुछ लोगों ने वास्तव में दुख व्यक्त किया और संवेदनाएं जाहिर की, लेकिन ये बहुत अफसोस की बात है, कि दूसरी तरफ उनकी मौत मीडिया का विषय भी बन गया था. बता दें कि उनके चले जाने के बाद अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर नई-नई कहांनियां बनानी जाने लगीं, और लोग तरह-तरह की अटकलें भी लगाने लगे थे, दरअसल उनकी निजी जिंदगी में रिलेशनशिप, और प्रोफेशनल स्ट्रगल पर बिना किसी ऑफिसियल बयान और जानकारी से दर्शक सार्वजनिक रूप से बात करने लगे थे.
साथ ही अभिनेता ने आगे कहा कि ‘ ये करीब 45 दिनों तक चला, और शुरुआती 15 दिन दर्शक ने इस पर खूब चर्चाएं बनाई, और मुझे लगता है कि हम वास्तव में यही हैं. ये भी हमारी वास्तविकता का एक हिस्सा है और ये दिल तोड़ने वाला है’. हालांकि विक्रांत ने आगे बताया कि छोटे पर्दे पर उन्होंने और सुशांत ने साथ काम शुरू किया था. बता दें कि सुशांत जब ‘पवित्र रिश्ता’ टीवी शो कर रहे थे, तब विक्रांत ‘बालिका वधू’ में काम कर रहे थे.
हालांकि सुशांत के निधन के बाद बॉलीवुड के कई हस्तियों ने जिस तरह से चुप्पी साधकर रखी थी, उस पर भी विक्रांत ने अपने विचार शेयर किए,और विक्रांत से पूछा गया कि कई लोग इस मसले पर बोल सकते थे, और एकजुट हो सकते थे, तब विक्रांत चुप हो गए, फिर बॉलीवुड एक यूनिट की तरह काम नहीं करता, फिर विक्रांत ने इसका जवाब दिया और कहा कि ‘यही कारण है कि मैं बॉलीवुड को परिवार नहीं कहता. बल्कि ये एक समुदाय है, एक परिवार नहीं है’.
IPL Auction 2023: कप्तान, ऑलराउंडर, तेज गेंदबाज… जानिए किस टीम को क्या चाहिए
उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर और…
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा…
मशहूर यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर ने अपना अनुभव साझा किया, जिसमें उनकी रूसी पत्नी लिसा को…
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…