बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. विद्युत जामवाल की एक्शन थ्रिलर फिल्म जंगली का लेटेस्ट लुक सामने आए हैं. जंगली फिल्म से सामने आए लुक पोस्टर्स में विद्युत जामवाल एक हाथी के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. फिल्म जंगली से विद्युत जामवाल के इससे पहले भी कई लुक सामने आ चुके हैं. बता दें कि बॉलीवुड में ‘हाथी मेरे साथी’ जैसी फिल्म बन चुकी है जिसमें इंसान और हाथी के बीच के रिश्ते को दिखाया जा चुका है. लेकिन विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म अमेरिकन फिल्ममेकर चक रसेल के डायरेक्शन में बनीं ‘जंगली’ एक नए तरीके से इंसान और हाथी के बीच के रिश्तों पर आधारित है. विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली 5 अप्रैल 2019 यानि अक्टूबर के मौके पर रिलीज हो रही है.
प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बाद अब विद्युत जामवाल के कदम हॉलीवुड की ओर बढ़े है. अपने खास एक्शन मूवीज और टफ लुक के लिए फेमस विद्युत जामवाल की फिल्म ‘जंगली’ अगले साल 5 अप्रैल 2019 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है. एडवेन्चर से भरपूर फिल्म जंगली के नए पोस्टर्स को बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर पेज पर शेयर किए हैं. इन नए पोस्टर में विद्युत हाथी के साथ नजर आ रहे हैं.
फिल्म जंगली में विद्युत जामवाल के हाथी का नाम ‘भोला’ रखा गया है. फिल्म की कहानी विद्युत और उनके हाथी भोला के साथ रिश्तों पर बुनी हुई है. फिल्म जंगली में विद्युत जामवाल के हाथी का नाम ‘भोला’ रखा गया है. फिल्म की कहानी विद्युत और उनके हाथी भोला के साथ रिश्तों पर बुनी हुई है. जंगली फिल्म की कहानी केरल के जंगल में पैदा हुए अश्वथ (विद्युत जामवाल) की है. विद्युत फिल्म में एक पशु चिकित्सक की भूमिका निभा रहे हैं, जो अंतरराष्ट्रीय शिकारी रैकेट से मुकाबला करते हैं.
Photo: हाथी के साथ दोस्ती करते नजर आए जंगली विद्युत जामवाल, फिल्म की रिलीज डेट का हुआ खुलासा
जंगली स्टार विद्युत जामवाल शूटिंग के दौरान हुए घायल, सिर पर आईं गहरी चोट
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…