'द मास्क' और 'द स्कोर्पियन किंग' जैसी हॉलीवुड हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके चक रसेल की फिल्म जंगली के लेटेस्ट पोस्टर रिलीज हुए है. फिल्म जंगली के इन पोस्टर्स में एक्टर विद्युत जामवाल हाथी के साथ दोस्ती करते नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. विद्युत जामवाल की एक्शन थ्रिलर फिल्म जंगली का लेटेस्ट लुक सामने आए हैं. जंगली फिल्म से सामने आए लुक पोस्टर्स में विद्युत जामवाल एक हाथी के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. फिल्म जंगली से विद्युत जामवाल के इससे पहले भी कई लुक सामने आ चुके हैं. बता दें कि बॉलीवुड में ‘हाथी मेरे साथी’ जैसी फिल्म बन चुकी है जिसमें इंसान और हाथी के बीच के रिश्ते को दिखाया जा चुका है. लेकिन विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म अमेरिकन फिल्ममेकर चक रसेल के डायरेक्शन में बनीं ‘जंगली’ एक नए तरीके से इंसान और हाथी के बीच के रिश्तों पर आधारित है. विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली 5 अप्रैल 2019 यानि अक्टूबर के मौके पर रिलीज हो रही है.
प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बाद अब विद्युत जामवाल के कदम हॉलीवुड की ओर बढ़े है. अपने खास एक्शन मूवीज और टफ लुक के लिए फेमस विद्युत जामवाल की फिल्म ‘जंगली’ अगले साल 5 अप्रैल 2019 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है. एडवेन्चर से भरपूर फिल्म जंगली के नए पोस्टर्स को बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर पेज पर शेयर किए हैं. इन नए पोस्टर में विद्युत हाथी के साथ नजर आ रहे हैं.
फिल्म जंगली में विद्युत जामवाल के हाथी का नाम ‘भोला’ रखा गया है. फिल्म की कहानी विद्युत और उनके हाथी भोला के साथ रिश्तों पर बुनी हुई है. फिल्म जंगली में विद्युत जामवाल के हाथी का नाम ‘भोला’ रखा गया है. फिल्म की कहानी विद्युत और उनके हाथी भोला के साथ रिश्तों पर बुनी हुई है. जंगली फिल्म की कहानी केरल के जंगल में पैदा हुए अश्वथ (विद्युत जामवाल) की है. विद्युत फिल्म में एक पशु चिकित्सक की भूमिका निभा रहे हैं, जो अंतरराष्ट्रीय शिकारी रैकेट से मुकाबला करते हैं.
12 Aug 2018: #WorldElephantDay… Some pics and behind the scene footage from #Junglee… Stars Vidyut Jammwal… Produced by Junglee Pictures… Directed by Chuck Russell… 5 April 2019 release. pic.twitter.com/zgO9NuIYvM
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 12, 2018
Photo: हाथी के साथ दोस्ती करते नजर आए जंगली विद्युत जामवाल, फिल्म की रिलीज डेट का हुआ खुलासा
जंगली स्टार विद्युत जामवाल शूटिंग के दौरान हुए घायल, सिर पर आईं गहरी चोट