Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sham Kaushal Sexual Harassment Apologies: विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने मांगी माफी, अस्सिटेंट डायरेक्टर को दिखाई थी पॉर्न वीडियो

Sham Kaushal Sexual Harassment Apologies: विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने मांगी माफी, अस्सिटेंट डायरेक्टर को दिखाई थी पॉर्न वीडियो

Sham Kaushal accused in Sexual Harassment Apologies: एक्टर विक्की कौशल के पिता और बॉलीवुड के फेमस एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल पर उनकी अस्सिटेंट डायरेक्टर ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद डायरेक्टर शाम कौशल ने सोशल मीडिया के जरिए उनसे माफी मांगी है. अस्सिटेंट डायरेक्टर नमिता प्रकाश ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 2006 में शाम कौशल ने उन्हें एक शूट के दौरान ड्रिंक्स ऑफर की और उन्हें पॉर्न वीडियो दिखाने की कोशिश की.

Advertisement
Sham Kaushal accused of sexual misconduct, action director apologises
  • October 15, 2018 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.Sham Kaushal Sexual Harassment Apologies: 2006 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर विक्की कौशल के पिता और बॉलीवुड के अनुभवी एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल पर उनकी असिस्टेंट डायरेक्टर नमिता प्रकाश ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद आज सोमवार को शाम कौशल ने सोशल मीडिया ट्विटर पर उनसे माफी मांगी है.

डायरेक्टर शाम कौशल की असिस्टेंट डायरेक्टर ने हाल ही में आरोप लगाया था कि 2006 में आउटडोर शूट के दौरान, शाम कौशल ने उन्हें अपने कमरे में ड्रिंक्स लेने के लिए बुलाया था और जब उन्होंने इसके लिए मना किया, तो एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने अपने फोन पर पॉर्न वीडियो दिखाए.

स्टंट डायरेक्टर शाम कौशल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक माफीनामा जारी करते हुए लिखा कि- “जब से मैं इस इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं, मैंने एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश की है, पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से, कभी भी किसी को भी चोट पहुंचाने या उसका अनादर करने की इच्छा नहीं थी. अगर मैंने अनजाने में किसी को भी चोट या दर्द का कारण बनाया है, तो मैं महिलाओं से, प्रोडक्शन हाउस और फिल्म इंडस्ट्री के हर सदस्य से माफी मांगता हूं.”

https://twitter.com/ShamKaushal/status/1051703090968113152

बता दें, एक्टर विक्की कौशल के पिता शाम कौशल बॉलीवुड में सबसे अनुभवी स्टंट डायरेक्टर्स में से एक है. उन्होंने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म बाजीराव मस्तानी, आमिर खान की फिल्म दंगल, अर्जुन कपूर की गुंडे और नवाजउद्दीन सिद्दीकी की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए कई एक्शन सींस डायरेक्ट किए है.

Sham Kaushal Accused Sexual harassment #MeToo: विकी कौशल के पिता शाम कौशल पर यौन शोषण का आरोप, महिला बोली- मुझे जबरदस्ती पॉर्न दिखाई

Casting Director Vicky Sidana Sexual Harrassment MeToo: कास्टिंग डायरेक्टर विक्की सिदाना पर एक्ट्रेस कृतिका शर्मा ने लगाए संगीन आरोप, कहा- उसने मेरा रेप करने की कोशिश की थी

Tags

Advertisement