…जब संजय दत्त के असली कमली से मिले विकी कौशल, बोले- रियल एंड रील, परिया एंड कमली

'संजू' फिल्म में संजय दत्त के जिगरी दोस्त की भूमिका में विकी कौशल ने शानदार एक्टिंग की है. फिल्म में उनका नाम 'कमलेश कन्हैयालाल कपासी' उर्फ 'कमली' है. गुरुवार को विकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रियल लाइफ के कमली यानी परेश घेलानी उर्फ परिया के साथ एक फोटो शेयर की है.

Advertisement
…जब संजय दत्त के असली कमली से मिले विकी कौशल, बोले- रियल एंड रील, परिया एंड कमली

Aanchal Pandey

  • July 12, 2018 11:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः अगर आपने संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ देखी है तो आपको संजय के दोस्त ‘कमलेश कन्हैयालाल कपासी’ उर्फ ‘कमली’ का किरदार बखूबी याद होगा. बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल ने इस किरदार में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. फिल्म का एक एंगल संजू और कमली की बेजोड़ दोस्ती भी है. हाल में विकी कौशल संजय दत्त के रियल लाइफ फ्रेंड कमली यानी परेश घेलानी उर्फ ‘परिया’ से मिले और बगैर किसी देरी के उन्होंने एक फोटो क्लिक कर उसे अपने फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया.

फोटो के कैप्शन में विकी कौशल ने लिखा, ‘रियल एंड रील. परिया एंड कमली.’ फोटो में दोनों एक-दूसरे की ओर उंगली दिखाते हुए मुस्कुरा रहे हैं. परेश घेलानी ने हाल में इंस्टाग्राम पर एंट्री की थी. वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल बेहद कम करते हैं. परेश ने फिल्म देखने के बाद इंस्टाग्राम और ट्विटर पर संजय दत्त के साथ फोटो शेयर कर एक बहुत ही इमोशनल मैसेज लिखा था.

मैसेज में परेश घेलानी ने लिखा, ‘संजू देखने के बाद मैं सुन्न हो गया था. मैं रोने लगा था. मैं संजू को गले लगाना चाहता था, रोना चाहता था. उन वर्षों के लिए रोना चाहता था, जो हमने खो दिए. उस वक्त के लिए रोना चाहता था, जिसमें हम साथ रहे. संजू मेरी जिंदगी का हिस्सा बनने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. मुझे हमेशा सुरक्षित महसूस कराने के लिए शुक्रिया. तुम हमेशा मेरे दोस्त और भाई थे, हो और हमेशा रहोगे.’

https://www.instagram.com/p/BlIMcwgBFKF/?hl=hi&taken-by=vickykaushal09

बताते चलें कि संजय दत्त के दोस्त परेश घेलानी एक बिजनेसमैन हैं. परेश लॉस एंजेलिस में रहते हैं. संजू फिल्म की बात करें तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म 250 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है. संजय दत्त की भूमिका में रणबीर कपूर हैं. रणबीर की यह पहली फिल्म है जिसने 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है. राजकुमार हिरानी इस फिल्म के डायरेक्टर हैं.

https://www.instagram.com/p/Bk6yOcKhBa8/?hl=hi&taken-by=pareshghelani

सुपरहिट हुई संजू, अब आत्मकथा लिखकर संजय दत्त बताएंगे अपनी जिंदगी के अनछुए राज

Tags

Advertisement