Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने कराया टॉपलेस फोटोशूट, बोल्ड टैटू से मचाई सनसनी

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने कराया टॉपलेस फोटोशूट, बोल्ड टैटू से मचाई सनसनी

Krishna Shroff Photos: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ इन दिनों अपनी बोल्ड फोटो को लेकर सुर्खियों में है. कृष्णा ने हाल ही में टॉपलैस फोटोशूट करवाया हैं जिसमें वो अपने टैटू दिखाती नजर आ रही है. इस फोटोशूट में कृष्णा काफी सेक्सी और बोल्ड लग रही है. कृष्णा भले ही बॉलीवुड से दूर हो लेकिन अपनी बोल्ड फोटो से चर्चा में आ ही जाती है.

Advertisement
  • March 28, 2018 11:09 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी फिल्म बागी 2 और कोस्टार दिशा पटानी के साथ बढ़ती नजदीकियों के वजह से चर्चा में है. वहीं उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ भी पीछे नहीं हैं, कृष्णा भले ही कोई सेलिब्रिटी न हो लेकिन इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से हमेशा लाइमलाइट में छाई रहती है. कृष्णा इन दिनों अपने बोल्ड और टॉपलैस फोटोशूट की वजह से चर्चा में है. 25 साल की कृष्णा ने टॉपलैस फोटोशूट कराया हैं जिसमें वो अपने अनगिनत टैटू फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है. ब्लैक एंड व्हाइट इन फोटोज में कृष्णा वाकई बेहद सेक्सी और बोल्ड लग रही है. कृष्णा की इन फोटो को और भी खूबसूरत बनाया उनके बेस्ट फ्रेंड और फोटोग्राफर दिविना रिक्ये ने.

दिविना रिक्ये ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कृष्णा श्रॉफ के फोटोशूट से कुछ तस्वीरें साझा की है. कृष्णा श्रॉफ इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड फोटो पोस्ट करने के लिए जानी जाती है, लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि “ये फोटो किसी को भी कुछ साबित करने के लिए नहीं है.” एक तरफ जहां, सारा अली खान और जान्हवी कपूर जैसे स्टार किड्स बॉलीवुड में अपने डेब्यू के लिए तैयार हो रहे हैं, वहीं जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ को करियर के रूप में अभिनय करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने भाई टाइगर की फिल्म मुन्ना माइकल के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था. हालांकि मुन्ना माइकल उनकी पहली बड़ी बॉलीवुड प्रोजेक्ट थी, उन्होंने म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट फिल्मों पर भी काम किया है. जब कृष्णा से एक्टिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसके लिए साफ मना कर दिया. मैं इतनी जल्दी अपनी आजादी खोने के लिए तैयार नहीं हूं.”

https://www.instagram.com/p/Bgnk_nXHre-/?taken-by=kishushroff

https://www.instagram.com/p/BdcB2UXnUvR/?taken-by=divrikhyephotography

https://www.instagram.com/p/BdQf38FHA5U/?taken-by=divrikhyephotography

https://www.instagram.com/p/BdPp96UnFZu/?taken-by=kishushroff

टाइगर श्रॉफ- दिशा पटानी इन दिनों गिन रहे हैं दिन, शेयर किया खूबसूरत वीडियो

78 दिन, 467 घंटे और 271 कट के बाद तैयार हुए बागी 2 के एक्शन सीन, वीडियो में देखें टाइगर श्रॉफ का स्टंट्स

Tags

Advertisement