Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Sushant Singh Rajput: 32 साल के हुए पवित्र रिश्ता के मानव

Happy Birthday Sushant Singh Rajput: 32 साल के हुए पवित्र रिश्ता के मानव

Happy Birthday Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपना 32 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सुशांत के करियर की शुरूआत बैकअप डांसर के रूप में हुई थी और सुशांत फिल्मफेयर अवार्डस में भी कई बार डांस कर चुके है. छोटे पर्दे सीरियल पवित्र रिश्ता से फेम में आए सुशांत एम.एस धोनी, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, राब्ता, पानी, जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Advertisement
Happy Birthday Sushant Singh Rajput
  • January 21, 2018 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपना 32 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सुशांत अपना बर्थडे अपने दोस्तो के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. छोटे पर्दे के हिट सीरियल में मानव किरदार से फेमस सुशांत ने बॉलीवुड में अपनी अलग ही पहचान बनाई हैं. सुशांत बॉलीवुड में कई फिल्म कर चुके हैं लेकिन बॉलीवुड में उनको पहचान फिल्म धोनी अनटोल्ड स्टोरी से मिली है. सुशात इस साल अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ में दिखाई देंगे.

बता दें कि सुशांत का जन्म बिहार में हुआ हैं. सुशांत की शुरूआती पढ़ाई सेंट कैरेंस हाई स्कूल, पटना से की और इसके आगे की पढ़ाई दिल्ली से पूरी की हैं. इसके बाद दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग DTU से उन्होंने मैकेनिल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हैं. सुशांत बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे. सुशांत के करियर की शुरूआत बैकअप डांसर के रूप में हुई थी और सुशांत फिल्मफेयर अवार्डस में भी कई बार डांस कर चुके है.

एक्टिंग में सुशांत के करियर की शुरूआत छोटे पर्दे के सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ सीरियल से की. उसके बाद जी टीवी का हिट सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ मानव के किरदार को घर घर में काफी पसंद किया गया. सुशांत के करियर के लिए यह सीरियल मील का पत्थर साबित हुआ. छोटे पर्दें पर हिट होने के बाद सुशांत ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. पहली ही फिल्म ‘काय पो चे’ सुशांत ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा दिया. सुशांत ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर अपनी अलग पहचान बना ली हैं. सुशांत एम.एस धोनी, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, राब्ता, पानी, जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/BdxmNHBgrnZ/?hl=hi&taken-by=sushantsinghrajput

https://www.instagram.com/p/BeFWx0dgnWi/?hl=hi&taken-by=sushantsinghrajput

https://www.instagram.com/p/Bd62VkugbF0/?hl=hi&taken-by=sushantsinghrajput

ये भी पढ़े

सुशांत सिंह राजपूत ने शुरू की ‘सोन चिरैया’ की शूटिंग, भूमि पेडनेकर के साथ करेंगे रोमांस

कंगना रनौत का दिल हुआ शायराना, ऋतिक रोशन का नाम लिए बगैर अपनी कविता के जरिए सुना डाली अपनी लवस्टोरी

Tags

Advertisement