Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aspirants Season 2: प्राइम वीडियो एक बार फिर दिखेगा ‘एस्पिरेंट्स’ का जलवा, जानें कब देगी दस्तक

Aspirants Season 2: प्राइम वीडियो एक बार फिर दिखेगा ‘एस्पिरेंट्स’ का जलवा, जानें कब देगी दस्तक

मुंबई: स्ट्रीमिंग शो ‘टीवीएफ एस्पिरेंट्स’ में संदीप के भूमिका को अमर बनाने वाले अभिनेता सनी हिंदुजा ने शो के दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है. बता दें कि जो इस समय दिल्ली में चल रही थी. इस शो में हिंदुजा का भूमिका एक औसत भारतीय छात्र के संघर्ष को चित्रित करता है. जो […]

Advertisement
Aspirants Season 2: प्राइम वीडियो एक बार फिर दिखेगा ‘एस्पिरेंट्स’ का जलवा, जानें कब देगी दस्तक
  • October 14, 2023 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: स्ट्रीमिंग शो ‘टीवीएफ एस्पिरेंट्स’ में संदीप के भूमिका को अमर बनाने वाले अभिनेता सनी हिंदुजा ने शो के दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है. बता दें कि जो इस समय दिल्ली में चल रही थी. इस शो में हिंदुजा का भूमिका एक औसत भारतीय छात्र के संघर्ष को चित्रित करता है. जो सिविल सेवाओं में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. हालांकि इस सीरीज की रिलीज डेट का मेकर्स द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया गया है. तो चलिए जानते है कि ‘एस्पिरेंट्स’ का दूसरा सीजन कब आएगी..

Tvf Aspirants Photos | Latest Pictures of Tvf Aspirants | Tvf Aspirants:  Exclusive & Viral Photo Galleries & Images | India.com PhotoGallery

रिलीज़ डेट आई सामने

देशभर में फैले यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करने वाले बच्चों की पहली पसंद बनकर उभरी अमेजन प्राइम की सीरीज ‘एस्पिरेंट्स’ आज भी लोगों के दिलों-दिमाग पर राज करती है. बता दें कि इसका हर किरदार दर्शकों के दिलों में इस कदर कैद है कि मानों उसे भूल पाना उनके बस में नहीं है. हालांकि अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ‘एस्पिरेंट्स 2’ का नया पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा किया है.

बता दें कि पोस्ट में वेब सीरीज के मुख्य अभिनेता नवीन कस्तूरिया भी नजर आ रहे हैं. साथ ही मेकर्स ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि ‘अपने पसंदीदा एस्पिरेंट्स के साथ उनके सफर के अगले अध्याय में जुड़ें! दरअसल एस्पिरेंट्स का नया सीजन 25 अक्टूबर से सिर्फ और सिर्फ अमेजन प्राइम पर ही देखने को मिलने वाली है. ‘

Vicky Kaushal: ‘सैम बहादुर’ और ‘एनिमल’ होगा क्लैश, जानें इस पर विक्की कौशल ने क्या दी प्रतिक्रिया

 

Advertisement