Advertisement

Actor Sunil Nagar: मशहूर टीवी एक्टर सुनील नागर ने मांगे लोगो से पैसे, इस तरह चलाया घर का खर्च

नई दिल्लीः लोकप्रिय एक्टर सुनील नागर जिन्होंने ‘श्री कृष्णा’, ‘ओम नमः शिवाय’, ‘महाबली हनुमान’, ‘कुबूल है’ जैसे कई टीवी शो किए हैं और ‘चतुर सिंह टू स्टार’ जैसी कई हिट फिल्मों में भी शामील रहे। सुनील ने अलग-अलग किरदार से अपने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। पेट पालने के लिए बेचा घर […]

Advertisement
Actor Sunil Nagar: मशहूर टीवी एक्टर सुनील नागर ने मांगे लोगो से पैसे, इस तरह चलाया घर का खर्च
  • November 15, 2023 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः लोकप्रिय एक्टर सुनील नागर जिन्होंने ‘श्री कृष्णा’, ‘ओम नमः शिवाय’, ‘महाबली हनुमान’, ‘कुबूल है’ जैसे कई टीवी शो किए हैं और ‘चतुर सिंह टू स्टार’ जैसी कई हिट फिल्मों में भी शामील रहे। सुनील ने अलग-अलग किरदार से अपने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है।

पेट पालने के लिए बेचा घर

बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने खुलासा किया कि वो कुछ समय पहले पैसों की कमी से परेशान हो गए थे और उस समय उनकी स्थिति बहुत ही खराब हो गई थी। स्ट्रगल के दिनों को याद कर सुनील ने अपनी स्थिति के बारे में साझा की कुछ बाते। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में उनकी हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि उन्हें लोगों के आगे हाथ फैलाना पड़ा, उनको पैसो कि मदद मांगनी पड़ गई।

 

5 महीने से फ्लैट का किराया नहीं दिया

 

एक्टर सुनील ने बताया कि मैंने दिसंबर 2019 से कोई काम नहीं किया है, सारे बचाये हुए पैसे मैंने फ्लैट के किराए और रोजाना के खर्चों का भुगतान करने में लगा दिए। अभी मैं जिस फ्लैट में रह रहा हूं, मैंने उसका पिछले 5 महीने से एक भी पैसा नहीं दिया है, वो तो भगवान का शुक्र है कि मेरा मालिक बहुत अच्छा और समझदार है, और उसको पता हैं कि जैसे ही मेरे पास पैसे आयेंगें मैं उसको सारा किराया दे दूंगा।

सर्जरी में इतना आता खर्च

 

सुनील नागर ने बताया कि डॉक्टर ने मुझे सर्जरी कराने को कहा था, लेकिन मैंने इसे इगनोर कर दिया क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं थे और मुझे पैसों की सख्त जरूरत थी। सर्जरी में लगभग 70-80,000 रुपये का खर्च आता और मैं इस समय इतना खर्च नहीं कर सकता हूं।

अब ये काम कर रहे हैं एक्टर

 

बता दें कि सुनील नागर की दशा अब पहले से बेहतर है। इस समय वो दूरदर्शन के ‘काशी विश्वनाथ’ शो में काम कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़े: Amitabh Bachchan Cryptic Post: क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक का ऐश्वर्या राय पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, अमिताभ बच्चन ने दी प्रतिक्रिया

Advertisement