एक्टर सिद्धार्थ ने पुष्पा 2 की आलोचना, मीका सिंह ने भी बहते पानी में धोया हाथ

बिहार में पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के बारे में पूछे जाने पर सिद्धार्थ ने इसे भीड़ जुटाने का महज एक हथकंडा बताया। पुष्पा 2 पर सिद्धार्थ का बयान उन्होंने कहा, 'ये सब मार्केटिंग है। ईमानदारी से कहूं तो हमारे देश में भीड़ जुटाना मुश्किल नहीं है। पढ़ें आगे क्या कहा....

Advertisement
एक्टर सिद्धार्थ ने पुष्पा 2 की आलोचना, मीका सिंह ने भी बहते पानी में धोया हाथ
  • December 11, 2024 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 18 hours ago

मुंबई : बिहार में ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रमोशनल इवेंट को लेकर एक्टर सिद्धार्थ की टिप्पणियों पर सिंगर मीका सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मीका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में सिद्धार्थ की आलोचना का मजाक उड़ाया और कहा कि इससे एक्टर की लोकप्रियता बढ़ी है।

मीका सिंह का बयान मीका ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘हैलो सिद्धार्थ भाई, आपके इस कमेंट पर एक अच्छी बात ये हुई है कि आज से लोग आपका नाम थोड़ा बहुत जानने लगे हैं, सोचिए अब तक तो मुझे भी नहीं पता कि आप क्या करते हैं।’ दरअसल सिद्धार्थ ने अपनी फिल्म ‘मिस यू’ के प्रमोशन के इस विवाद को हवा दी।

भीड़ जुटाने का हथकंडा अपनाया

बिहार में पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के बारे में पूछे जाने पर सिद्धार्थ ने इसे भीड़ जुटाने का महज एक हथकंडा बताया। पुष्पा 2 पर सिद्धार्थ का बयान उन्होंने कहा, ‘ये सब मार्केटिंग है। ईमानदारी से कहूं तो हमारे देश में भीड़ जुटाना मुश्किल नहीं है। उदाहरण के लिए, यदि आप किसी क्षेत्र में निर्माण कार्य के लिए चार जेसीबी लगाने जा रहे हैं, तो लोग इसे देखने के लिए ही इकट्ठा होंगे। टीम ने एक मैदान बुक किया और एक कार्यक्रम आयोजित किया। लोग देखने आए। बस इतना ही। भारत में भीड़ गुणवत्ता को नहीं दर्शाती है।’

सिद्धार्थ की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया

 

सिद्धार्थ ने फिल्म प्रचार की तुलना राजनीतिक रैलियों से की और तर्क दिया कि बड़ी भीड़ जरूरी नहीं कि वास्तविक रुचि या सफलता का संकेत हो। उन्होंने कहा, ‘भारत में हर राजनीतिक दल अपनी बैठकों में भारी भीड़ जुटा सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे हर चुनाव जीतते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि ऐसी कई सभाओं को प्रोत्साहित किया जाता है। मेरे समय में, हम ऐसी भीड़ को बिरयानी और क्वार्टर बोतल कहते थे।’

 

यह भी पढ़ें :-

थाई मसाज थेरेपी के दौरान गई पॉप सिंगर पिंग चायडा की जान, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Tags

pushpa 2
Advertisement