नई दिल्ली: शाहरुख खान के साथ फिल्म जोश में नज़र आ चुके एक्टर शरद कपूर पर गंभीर आरोप लगाए गए है। एक महिला जो खुद को एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर बताती हैं, उसने शरद पर अश्लील हरकत और रेप की कोशिश का आरोप लगाया है। इस मामले में महिला ने मुंबई पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई है।
महिला का कहना है कि शरद कपूर ने उनसे संपर्क करने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल किया। उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए शरद की पहचान की. इसके बाद शरद ने उनसे कहा कि वह किसी शूटिंग प्रोजेक्ट के सिलसिले में बात करना चाहते हैं और उन्हें खार स्थित अपने ऑफिस बुलाया। लेकिन महिला के अनुसार, यह ऑफिस नहीं बल्कि शरद का घर निकला।
महिला ने बताया कि जब वह शरद के घर पहुंचीं, तो शरद उन्हें बेडरूम में बुलाने लगे। जब वह वहां पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि शरद बिना कपड़ों के बैठे थे। महिला ने उनसे कपड़े पहनने को कहा, लेकिन शरद ने उनकी बात अनसुनी कर दी। इसके बाद शरद ने महिला से हग मी, किस मी कहकर अश्लील हरकत करने की कोशिश की। इसके साथ ही महिला का दावा है कि शरद ने उन्हें बाहों में भरने और गलत तरीके से पकड़ने की कोशिश की। खुद को बचाने के लिए महिला ने उन्हें धक्का दिया और तुरंत वहां से भाग निकलीं।
महिला ने इस घटना की शिकायत दर्ज कराते हुए शरद कपूर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354, धारा 354ए और धारा 509 के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शरद कपूर की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है। बता दें शरद कपूर 90 के दशक के चर्चित अभिनेता रह चुके हैं। उन्होंने जोश में शाहरुख खान के साथ और क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता में गोविंदा के साथ काम किया। इसके अलावा वह पॉपुलर टीवी सीरियल स्वाभिमान में भी नजर आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: फिल्म के री-रिलीज़ होने पर किसकी जेब में जाती है कमाई, जानें कौन-कौन हिस्सेदार
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…
नियमित रूप से खाली पेट एक सेब का सेवन करने से कई बीमारियां दूर हो…
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने एक ऐसा दावा किया है जो महाराष्ट्र की राजनीति…
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म स्काईफोर्स' का नया गाना अभी रिलीज भी नहीं हुआ है,…
हम बात कर रहे हैं गुड़हल के फूल की. यह फूल अधिकतर घरों में आसानी…