Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Diwali Party 2023: अमृतपाल सिंह की दिवाली पार्टी में बादशाह और सुहाना ने लूटी महफिल

Diwali Party 2023: अमृतपाल सिंह की दिवाली पार्टी में बादशाह और सुहाना ने लूटी महफिल

मुंबई: हर तरफ दिवाली के त्योहार की धूम-धाम नज़र आ रही है. बता दें कि फिल्मी दुनिया में भी पार्टी और जश्न का सिलसिला जारी है. हालांकि मनीष मल्होत्रा, रमेश तौरानी और सारा अली खान के बाद अब पिछली बार निर्माता अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने दिवाली पार्टी रखी है. जहां इंडस्ट्री के सारे सितारों ने […]

Advertisement
Diwali Party 2023
  • November 11, 2023 1:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: हर तरफ दिवाली के त्योहार की धूम-धाम नज़र आ रही है. बता दें कि फिल्मी दुनिया में भी पार्टी और जश्न का सिलसिला जारी है. हालांकि मनीष मल्होत्रा, रमेश तौरानी और सारा अली खान के बाद अब पिछली बार निर्माता अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने दिवाली पार्टी रखी है. जहां इंडस्ट्री के सारे सितारों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी. दरअसल इस पार्टी में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और उनकी लाडली सुहाना भी दिखी.

बादशाह और सुहाना की एंट्री

SRK Makes A 'Dramatic' Entry At Amritpal Singh's Diwali Bash In Blacked Out  Car; Suhana Khan Joins - News18

अभिनेता शाहरुख़ खान अपनी दमदार सफेद रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज में पहुंचे थे. इसी बीच शाहरुख खान पैपराजी फोटोग्राफरों से अपना चेहरा छिपाते हुए नजर आए, इसी के साथ उनकी भव्य एंट्री पर सबकी निगाहें भी ठहर गईं और फोटोग्राफर्स ने शाहरुख की कार को घेर लिया और उन्हें दिवाली के त्योहार की बधाई भी दी. अभिनेता शाहरुख खान के अलावा उनकी बेटी सुहाना खान भी इस पार्टी में सिरकत की थी. बता दें कि सुहाना अपने स्टाइल और फैशन के लिए पहचानी जाती हैं. दरअसल सुहाना गोल्डन नेट साड़ी में पार्टी में पहुंचीं.

हालांकि सुहाना फिल्म ‘द आर्चीज’ के द्वारा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. साथ ही इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. बता दें कि फिल्म दिसंबर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. इसके साथ ही अभिनेता शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. जो की अगले महीने दस्तक देने को पूरी तरह से तैयार है.

Weekend Box Office:’12वीं फेल’ को मिल रहा दर्शकों का प्यार, ‘लियो’ की कमाई में आई गिरावट, जानें कितने कमाए

Advertisement