Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Arjun Reddy song Urvashi Teaser:उर्वशी गाने के रिक्रिएट वर्जन का टीजर शाहिद कपूर ने किया लॉन्च

Arjun Reddy song Urvashi Teaser:उर्वशी गाने के रिक्रिएट वर्जन का टीजर शाहिद कपूर ने किया लॉन्च

'बत्ती गुल मीटर चालू' के एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी नहीं चल पाई हैं. पर वो जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' में धमाका करने को तैयार हैं. उनकी अगली फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया दिखाई देगी.

Advertisement
  • September 27, 2018 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के स्टार शाहिद कपूर की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाइ हैं. अब वो अपनी अगली फिल्म की तैयारी में लग गए हैं. फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया हैं साथ ही कियारा आडवाणी में दिखेगी. 2017 में, अर्जुन रेड्डी नामक एक तेलुगू फिल्म आई थी. शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की तैयारी जल्द ही करते दिखाई देगें.

इस फिल्म को लेकर चर्चा चल रही हैं. खबर आई थी कि साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर के अपोजिट ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं पर खबर मिल रही हैं कि तारा सुतारिया फिल्म में है नहीं. फिल्म में कियारा आडवाणी शाहिद के साथ रोमांस करते नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से जुड़े एक गाने ‘उर्वशी’ के रिक्रिएट वर्जन का टीजर रिलीज कर दिया गया है.

फिल्म अर्जुन रेड्डी के माशाअल्ला गाने के रुप में चुना गया हैं. यह गाना प्रभुदेवा ने फिल्ममाया हैं. गाने की रिक्रिएट की वर्जन अर्जुन रेड्डी में नजर आएगा. फिल्म में हनी सिंह का जादू भी दिखाई देगा.

https://www.instagram.com/p/BoOIPSJFOI1/?hl=hi&taken-by=shahidkapoor

https://www.instagram.com/p/BoMl0QJF0UG/?hl=hi&taken-by=shahidkapoor

https://www.instagram.com/p/BntlrivFPdB/?hl=hi&taken-by=shahidkapoor

Batti Gul Meter Chalu Song: बत्ती गुल मीटर चालू के गाने धतिन नाच में शाहिद कपूर का दिखा जबरदस्त अंदाज

‘वो कौन थी’ के रीमेक में ऐश्वर्या राय बच्चन और शाहिद कपूर की जोड़ी आएगी नजर !

https://www.youtube.com/watch?v=2ccjmMhz1CQ

Tags

Advertisement