Sanjay Dutt: संजय दत्त ने जेल में बिताए दिनों का किया खुलासा

मुंबई: अभिनेता संजय दत्त का अभिनय करियर अक्सर कानून के साथ टकराव के कारण बहुत प्रभावित हुआ है. बता दें कि 1980 के दशक में नशीली दवाओं की लत के मुद्दों से लेकर बाद में अपने करियर में टाडा अधिनियम के तहत सजा मिली और उनका जीवन घटनापूर्ण रहा है. बता दें कि अभिनेता ने […]

Advertisement
Sanjay Dutt: संजय दत्त ने जेल में बिताए दिनों का किया खुलासा

Shiwani Mishra

  • October 6, 2023 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अभिनेता संजय दत्त का अभिनय करियर अक्सर कानून के साथ टकराव के कारण बहुत प्रभावित हुआ है. बता दें कि 1980 के दशक में नशीली दवाओं की लत के मुद्दों से लेकर बाद में अपने करियर में टाडा अधिनियम के तहत सजा मिली और उनका जीवन घटनापूर्ण रहा है. बता दें कि अभिनेता ने बहुत समय सलाखों के पीछे भी बिताया है. दरअसल एक पुराने साक्षात्कार में संजय दत्त ने जेल में अपने समय के बारे में बताया और कहा कि कैसे उन्होंने वहां शारीरिक श्रम करके ₹ 500 कमाए थे.

संजय दत्त कब-कब गए जेल - India AajTak
पांच साल तक काटी सजा

अभिनेता संजय दत्त अपनी पांच साल की सजा में से लगभग 42 महीने जेल में रहे है क्योंकि मुकदमे के दौरान वो 18 महीने जेल में रहे थे. बता दें कि शस्त्र अधिनियम के तहत अवैध हथियार रखने के लिए दोषी ठहराए जाने के दौरान संजय दत्त को अपनी शेष सजा भुगतने के लिए मई 2013 में यरवदा जेल में रखा गया था. साथ ही उन्हें 19 अप्रैल 1993 को एके-56 राइफल रखने और नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था.

बता दें कि 6 सालों तक मैंने इसका सामना किया है और इसे प्रबंधित किया है. हालांकि इसका अधिकतम लाभ उठाया और इससे सीखा मैंने अपने उस समय का उपयोग खाना बनाना, धर्मशास्त्र और व्यायाम सीखने में व्यतीत किया. फिर मैं एक बेहतर शरीर के साथ बाहर आया”.

संजय दत्त की फिल्म जल्द ही देगी दस्तक

रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता संजय दत्त जल्द ही ‘लियो’ में नजर आने वाले है. ये फिल्म लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित है और इस साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. बता दें कि एक्टर्स दलपति विजय, तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन, मैसस्किन और प्रिया आनंद के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आने वाले है. हालांकि ‘लियो’ फिल्म 19 अक्तूबर को बॉक्स ऑफिस में दस्तक डसने वाली है.

 

Mission Raniganj: जान पर खेलकर बचाई 65 खदान मजदूरों की जान, ,आइए जानें मिशन रानीगंज’ के हीरो के बारें में

Advertisement