• होम
  • मनोरंजन
  • Ayat Birthday: सलमान खान की भांजी के बर्थडे पार्टी में रंग जमाने पहुंचे ये सितारे

Ayat Birthday: सलमान खान की भांजी के बर्थडे पार्टी में रंग जमाने पहुंचे ये सितारे

मुंबई: अभिनेता सलमान खान की लाडली भांजी आयत शर्मा आज 4 साल की हो गई हैं. हालांकि 22 दिसंबर 2019 को जन्मीं आयत के लिए मां अर्पिता खान और पिता आयुष शर्मा ने शुक्रवार की शाम को दमदार बर्थडे पार्टी रखी. अभिनेता आयत शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर बी-टाउन की कई सितारों ने शिरकत […]

अभिनेता सलमान खान
inkhbar News
  • December 23, 2023 8:06 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अभिनेता सलमान खान की लाडली भांजी आयत शर्मा आज 4 साल की हो गई हैं. हालांकि 22 दिसंबर 2019 को जन्मीं आयत के लिए मां अर्पिता खान और पिता आयुष शर्मा ने शुक्रवार की शाम को दमदार बर्थडे पार्टी रखी. अभिनेता आयत शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर बी-टाउन की कई सितारों ने शिरकत की, और शिल्पा शेट्टी अपनी फैमिली के साथ पार्टी में चार-चांद लगाने पहुंचीं.

सलमान और भारती के बेटे ने लूटी महफिल

अभिनेता ​सलमान खान की भांजी की बर्थडे पार्टी में भारती बेटे गोला को लेकर पहुंची थीं. साथ ही गोला के क्यूट अंदाज ने सबका दिल जीत लिया और वो पपाराजी को उत्सुकता से पोज देते हुए देखा गया.

रितेश और जिनिलिया

एक्टर्स रितेश देशमुख और जिनिलिया देशमुख भी अर्पिता की बेटी के बर्थडे पार्टी में पहुंचे, साथ में दोनों बेटे भी थे, जिन्होंने पपाराजी को हाथ जोड़कर नमस्कार किया

Salman Khan - YouTube

सोहेल और पापा सलीम खान

​अभिनेता सोहेल खान भी भांजी आयत के 4 साल की होने के जश्न में शामिल हुए और प्यार लुटाया. हालांकि उन्होंने जब पापा सलीम खान को देखा, तो तुरंत मिलने पहुंचे, गले लगे और आशीर्वाद लिया. दरअसल सोहेल पापा सलीम खान के साथ गुफ्तगू करते हुए नजर आए है, और नाना सलीम खान भी आयत की बर्थडे पार्टी में नजर आए, वो बहुत खुश नजर आ रहे थे. हालांकि सलीम खान को जैसे ही शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान ने देखा, तो तुरंत मिलने पहुंचे, और उनका आशीर्वाद लिया.

पति राज कुंद्रा और बच्चों संग शिल्पा शेट्टी

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी बेटे वियान, बेटी समीशा और पति राज कुंद्रा के साथ अर्पिता और आयुष की बेटी की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं. बता दें कि वो पूरे खान परिवार से मिलीं.

राजौरी और पुंछ में जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी, मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद