मुंबई: अभिनेता सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 इस समय काफी चर्चा का केंद्र बना हुआ है. हालांकि शो के दर्शक इस शो को काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि अब तक शो से 3 सदस्य बाहर हो चुके हैं और अब शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की खबरें भी सामने आ रही है, दरअसल इसमें कई नामों का खुलासा भी हुआ है कि इस लिस्ट में एक नाम ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणी का भी है, जिसमें ओरी ने खुद फोटो साझा कर इस बात पर मुहर लगा दी है.
गुरुवार को ओरी को बिग-बॉस के सेट पर देखा गया था. बता दें कि अब ओरी ने खुद बिग बॉस के स्टेज से सलमान खान के साथ दो फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. जिसमें सलमान खान ओरी के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. एक फोटो में दोनों स्माइल करते हुए दिख रहे हैं, तो दूसरी फोटो में ओरी क्यूट-सा फेस बनाते हुए दिख रहे हैं. हालांकि इस फोटो को पोस्ट करते हुए ओरी ने कैप्शन में लिखा कि- ‘मैं अभी यहां जी रहा हूं’. दरअसल इससे पहले ओरी सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म फर्रे की स्क्रीनिंग में स्पॉट किये गए आए थे. इसी दौरान उनसे बिग बॉस में जाने को लेकर सवाल भी किया गया था.लेकिन वो इस सवाल को टालते हुए नजर आए थे, लेकिन अब सेट से फोटो साझा कर लगता है कि ओरी ने अपनी एंट्री को कंफर्म कर ली है.
बता दें कि ओरी के अलावा बिग बॉस के लिए और भी बहुत से स्टार्स के नाम सामने आया है. बता दें कि इस लिस्ट में आदिल दुर्रानी और राखी सावंत का नाम भी सम्मिलित है. साथ ही अनुपमा फेम निधि की भी शो में वापसी हो सकती है. हालांकि बिग बॉस के पहले हफ्ते में बाहर हुई सोनिया बंसल भी एक बार फिर शो में दिखेंगी , लेकिन इसकी अभी किसी ने भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर ने की संदीप रेड्डी वांगा की तारीफ, फैंस को साझा किया अपना अद्भुत अनुभव
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…