मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी दो सुपरस्टार्स पर्दे पर एक साथ आते हैं तो धूम मच जाता है. हालांकि फिल्म के घोषणा से लेकर बॉक्स ऑफिस रिलीज तक फैंस का उत्साह दिन-ब-दिन बढ़ता ही जाता है, और ये दो सुपरस्टार्स जब एक्टर्स सलमान और शाहरुख हों तो कहना ही क्या है. जिस दिन ये रिपोर्ट सामने आई थी कि सलमान की ‘टाइगर 3’ में शाहरुख खान कैमियो करने वाले हैं, उसी दिन से दर्शकों के मन में दोनों को एक साथ देखने का उत्साह काफी बढ़ गया था. बता दें कि दोनों की जोड़ी इस समय ‘टाइगर 3’ के द्वारा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.
अभिनेता सलमान खान ने अपने इंटरव्यू में ये बताया कि दोनों ने साथ में बहुत अच्छा समय बिताया है. बता दें कि सलमान खान के मुताबिक जब वो और शाहरुख खान के साथ पर्दे पर आते हैं, तो बॉक्स ऑफिस में उत्साह होता है और इतना ही नहीं अभिनेता का मानना है कि दोनों की जोड़ी की तुलना ‘शोले’ के ‘जय और वीरू’ से की जा सकती है. दरअसल अभिनेता ने आगे कहा कि ‘फैंस करण अर्जुन से हमारे इतिहास को जानते हैं. वो हमेशा हमें पसंद करते हैं. बता दें कि उनकी और मेरी बहुत मजबूत फैन-फॉलोइंग है और जब हम एक साथ आते हैं, तो ये ऐतिहासिक होता है. हालांकि हमारे द्वारा टाइगर और पठान में किए गए कैमियो की ही इतनी चर्चा हो रही है कि कुछ लोग तो हमारी तुलना जय और वीरू से कर रहे हैं कि वो जय हैं और मैं वीरू हूं.’
हालांकि ये पहली बार नहीं जब दोनों सितारों को एक साथ पर्दे पर देखा गया है. बता दें कि इससे पहले शाहरुख और सलमान की जोड़ी ‘करण अर्जुन’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘हम तुम्हारे हैं सनम’, ‘जीरो’ और ‘ट्यूबलाइट’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम करते देखा गया है. दरअसल इस फिल्म में टाइगर और जोया की टक्कर एक्स आईएसआई एजेंट आतिश से होती है, और ये किरदार इमरान हाशमी के द्वारा निभाया गया है.
Dhoom 2: ऋतिक ने ‘धूम 2’ में आर्यन सिंह के किरदार के बारे में किया खुलासा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न…
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…