Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan:सलमान खान ने अपनी फ्लॉप फिल्मों पर किया रियेक्ट, जानें अभिनेता ने क्या कहा

Salman Khan:सलमान खान ने अपनी फ्लॉप फिल्मों पर किया रियेक्ट, जानें अभिनेता ने क्या कहा

मुंबई: बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार सलमान खान गिप्पी ग्रेवाल की आने वाली पंजाबी फिल्म ‘मौजां ही मौजां’ के ट्रेलर लॉन्च में सम्मिलित हुए. हालांकि इस दौरान उन्होंने कई चीजों पर प्रतिक्रिया दिया है और मीडिया पर्सन के सवालों का खुल कर जवाब दिया है. बॉक्स ऑफिस के कमाई के बात पर सलमान ने कहा […]

Advertisement
Salman Khan
  • September 23, 2023 9:20 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार सलमान खान गिप्पी ग्रेवाल की आने वाली पंजाबी फिल्म ‘मौजां ही मौजां’ के ट्रेलर लॉन्च में सम्मिलित हुए. हालांकि इस दौरान उन्होंने कई चीजों पर प्रतिक्रिया दिया है और मीडिया पर्सन के सवालों का खुल कर जवाब दिया है. बॉक्स ऑफिस के कमाई के बात पर सलमान ने कहा कि इसे अब 100 करोड़ बेंचमार्क से अब 1000 करोड़ बेंचमार्क करने की बातें कही है. साथ ही सलमान खान ने कहा कि ‘100 करोड़ रुपये का आंकड़ा अब बहुत पुराना हो चुका है और मुझे ऐसा लगता है कि 100 करोड़ रुपये कमाना कोई बड़ी बात नहीं है. साथ ही अब फिल्मों की कमाई का बैंचमार्क 1,000 करोड़ रुपये होना ही चाहिए.

सलमान ने अपनी फिल्म पर दिया बयान

Salman dubs ₹1000 cr new box office benchmark, jokes about his films not  working | Bollywood - Hindustan Times

अभिनेता सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस असफलताओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘मेरे पर मत जाना भाई, पिक्चर पर जाना, क्योंकि मेरे खुद के प्रेडिक्शन मेरी ही फिल्मों पर नहीं चल पा रही है. बता दें कि सलमान खान की बातों से साफ है कि वो अपनी पिछली रिलीज हुई फिल्म जैसे ‘राधे’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ की ओर इशारा कर रहे थे, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं दे पाई थी.

बता दें की अपनी आखिरी प्लॉप फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ पर बात करते हुए मजाक उड़ाया है.साथ ही उन्होंने शाहरुख खान की जवान और सनी देओल की गदर -2 जैसी भारी कमाई वाली फिल्मों पर भी प्रतिक्रिया किया है लेकिन उन्होंने अपने बयान में किसी फिल्म का नाम नहीं लिया है.

Superstars: जो थे बाल कलाकार आज वो बॉलीवुड में सुपरस्टार बनकर करते हैं राज, जानें कौन है ये स्टार्स

 

Advertisement