मुंबई: अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बढ़ा रही है. फिल्म निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ रही है. हालांकि लोग सभी कलाकारों के अभिनय की खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. बता दें कि इसका टर्नओवर अब 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है. बता दें कि एनिमल से पहले और कई अन्य भारतीय फिल्मों के लिए ये काफी अच्छा रहा. तो आइए जाने इस लिस्ट में किसका नाम है शामिल…
एक्टर्स सनी दओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म गदर 2 इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक हैं. हालांकि फिल्म को लेकर दर्शको में दमदार दीवानगी देखने को मिली थी. कम बजट मे बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने केवल बॉक्स ऑफिस पर 525 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर पठान को भी पीछे छोड़ दिया था. बताया जा रहा है कि इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 691 करोड़ के आसपास था.
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी फिल्म लियो का भी इस साल काफी दबदबा देखने को मिला है. फिल्म मे विजय अहम किरदार में नजर आए थे, और देश के साथ विदेश में फिल्म का काफी क्रेज देखने को मिला था. साथ ही इस फिल्म ने 600 करोड़ से अधिक का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.
एटली के निर्देशन में बनी जवान अभिनेता शाहरुख खान की इस साल की दूसरी बड़ी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस में दस्तक दी थी. बता दें कि फिल्म को लेकर लोगों में जबर्दस्त दीवानगी देखने को मिली. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने रिलीज के बाद धूम मचा दिया था, और ये सभी भाषाओं को मिलाकर केवल भारत में ही 600 करोड़ का बिजनेस करने मे कामयाब रही थी, और इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कुल कलेक्शन 1160 करोड़ रहा.
बता दें कि साल 2023 की शुरुआत पठान से हुई थी, और ये गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले रिलीज हुई. हालांकि इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर खूब कमाई की थी. इस फिल्म से अभिनेता शाहरुख खान ने 4 साल बाद वापसी की थी. जो कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म में किंग खान का एक्शन अवतार देख फैंस भी हैरान रह गए थे. साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुल 1,050.3 करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया था.
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…