Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सांसे थामकर बैठ जाइए, Amazon इंडिया पर जल्द आ रहा है आर माधवन की #Breathe का टीजर…

सांसे थामकर बैठ जाइए, Amazon इंडिया पर जल्द आ रहा है आर माधवन की #Breathe का टीजर…

बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन की अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रीथ' को लेकर काफी चर्चा में हैं. आर माधवन कीपहली वेब सीरीज 'ब्रीथ' का टीज़र जल्द ही रिलीज होने वाला है. सुपरस्टार आर माधवन काफी खुश है क्योंकि अमेज़ॅन इंडिया का "ब्रीथ" का टीज़र अब सिर्फ 2 दिन दूर है.

Advertisement
आर माधवन की ब्रीथ
  • January 3, 2018 3:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन की अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रीथ’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. आर माधवन की फिल्म ‘ब्रीथ’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इससे पहले आर माधवन अभिनीत पहली वेब सीरीज ‘ब्रीथ’ का टीज़र 5 जनवरी 2018 को होगा रिलीज. सुपरस्टार आर माधवन काफी खुश है क्योंकि अमेज़ॅन इंडिया का “ब्रीथ” का टीज़र अब सिर्फ 2 दिन दूर है.

हाल ही में, अभिनेता आर माधवन ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया था. इसमें ब्रीथ के लोगों का अनावरण किया गया. भारतीय अमेज़ॅन ओरिजनल की यह वेब सीरीज केवल अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर 2018 में रिलीज होगी. इसे लेकर आर माधवन ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि सांसे रोक देने वाले अनुभव के लिए तैयार हो जाइए #Breathe का टीज़र अब आपके सामने…

बता दें कि इनसाइड एज की बड़ी सफलता के बाद अमेज़ॉन अपने अगले मूल शो ‘ब्रीथ’ को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस वेब सीरीज में आर माधवन, अमित साध, और सपना पब्बी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी. यह दर्शकों के लिए निश्चित रूप से यादगार लम्हा होगा, क्योंकि माधवन पहली बार डिजिटल सीरीज़ में नज़र आने वाले है. ‘ब्रीथ’ भारत का अगला अमेज़ॅन प्राइम ओरिजनल है जो अबुंदन्त्या एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और मयंक शर्मा द्वारा निर्देशित है. बता दें कि इससे पहले आर माधवन 2016 में आई फिल्म साला खडूस में नजर आए थे. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. साला खडूस मूवी से पहले आर माधवन आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट में दिखे थे. आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी. फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था. 

GQ मैगजीन के कवर पर ‘बाहुबली’ प्रभास का दिखा ‘साहो’ अवतार, प्रभास का ये नया अवतार जीत लेगा दिल

‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के लिए ये कहां पहुंच गए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ की जमकर मस्ती

https://youtu.be/J3I43uQNTEg

Tags

Advertisement