नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर को सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ में काम मिला। फिल्म में निभा रहे है विलेन का किरदार। प्रोड्यूसर द्वारा एक पोस्ट शेयर की गई है। पोस्ट में साजिद नाडियावाला की पत्नी,फिल्म के डायरेक्टर ए आर मुरुगादॉस और उनके साथ फिल्म के मुख्य विलेन सत्यराज और प्रतीक को […]
नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर को सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ में काम मिला। फिल्म में निभा रहे है विलेन का किरदार। प्रोड्यूसर द्वारा एक पोस्ट शेयर की गई है। पोस्ट में साजिद नाडियावाला की पत्नी,फिल्म के डायरेक्टर ए आर मुरुगादॉस और उनके साथ फिल्म के मुख्य विलेन सत्यराज और प्रतीक को देखा जा सकता है।
प्रतीक बब्बर से जब ‘सिकंदर’ में उनके रोल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी यह बताना नहीं चाहिए, पर मैं ‘सिकंदर’ में नेगेटिव रोल प्ले कर रहा हूं। फिल्म में जो भी नेगेटिव लीड किरदार हैं उनमें से एक मेरा है। हाल ही हमने एक बेहद इंटेंस प्लेन सीक्वेंस शूट किया था। मैं बहुत ही नर्वस था और डरा हुआ था। मैं एकटक उन्हें देख रहा था। आखिरकार वो मेगास्टार सलमान खान हैं।’
कुछ महीने पहले ही प्रतीक बब्बर और सलमान खान ने एक दमदार एक्शन सीक्वेंस शूट किया था। प्रोडूसर्स द्वारा इसे बिग्गेस्ट एयर एक्शन सीक्वेंस कहा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान और प्रतीक के बीच यह एक्शन सीक्वेंस बांद्रा के ताज लैंड्स एंड में शूट किया गया। एक प्लेन भी इस एक्शन सीन का हिस्सा था। इस सीन को एक स्पेशल सेट पर शूट किया गया था।
फिल्म सिकंदर साल 2025 में ईद के मोके पर रिलीज होगी। इस फिल्म को सलमान खान के कमबैक के तौर पर भी देखा जा रह है क्योकि सलमान खान के पिछले कुछ सालो का फिल्म रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। उनकी आखिरी फिल्म 2023 दिवाली पर टाइगर 3 आई थी जो उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर सकी थी। अब सिकंदर के डायरेक्टर को देखकर लोगों को उम्मीद है कि ए आर मुरुगादॉस अच्छी फिल्म बनाएंगे क्योकि इससे पहले भी वो गजनी जैसी फिल्म बना चुके हैं।
ये भी पढ़ेः-शैतान ने मुझे नंगा कर दिया…मुझे रोना आता है, सना खान ने बताई इस्लाम की सच्चाई
नही रहे हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया, 87 साल की उम्र में निधन