Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रतीक बब्बर ने गर्लफ्रेंड सान्या सागर से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की खुबसूरत फोटो

प्रतीक बब्बर ने गर्लफ्रेंड सान्या सागर से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की खुबसूरत फोटो

प्रतीक बब्बर ने सोमवार को अपनी गर्लफ्रेंड सान्या सागार से सगाई कर ली है. ये फंक्शन सान्या के लखनऊ स्थित फार्महाउस पर रखा गया जहां इन दोनों ने एक दूसरे को रिंग पहनाई. बताया जा रहा है कि प्रतीक और सान्या एक दूसरे को पिछले 8 साल से जानते थे. पिछले साल जब सान्या लंदन के गोल्डस्मिथ यूनिवर्सिटी से फिल्ममेकिंग में पोस्ट-ग्रेजुएशन करके मुंबई लौटी तब उनकी मुलाकत प्रतीक से हुई थी.

Advertisement
प्रतीक बब्बर ने गर्लफ्रेंड सान्या सागर के साथ सगाई कर ली है.
  • January 23, 2018 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. ‘जाने तू या जाने ना’ फेम प्रतीक बब्बर ने अपनी गर्लफ्रेंड सान्या सागर से सगाई कर ली है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर दी.
ये फंक्शन सान्या के लखनऊ स्थित फार्महाउस पर रखा गया जहां इन दोनों ने एक दूसरे को रिंग पहनाई. प्रतीक और सान्या एक दूसरे को पिछले 8 साल से जानते है. बता दें कि, सान्या सागर डायरेक्टर, राइटर और एडिटर है. पिछले साल जब सान्या लंदन के गोल्डस्मिथ यूनिवर्सिटी से फिल्ममेकिंग में पोस्ट-ग्रेजुएशन करके मुंबई लौटी तब उनकी मुलाकत प्रतीक से हुई थी.

मुंबई मिरर पर छपी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया. अब तक अपने रिश्ते को मीडिया से छुपाते आ रहे प्रतीक ने आखिरकार दुनिया के सामने अपने और सान्या के रिश्ते पर मुहर लगा दी. मीडिया से बात करते हुए प्रतीक ने कहा, “सान्या और मैंने सोचा की हमे अपने प्यार को नया नाम देने के लिए बसंत पंचमी से बेहतर और कौनसा दिन हो सकता है. वो बेस्ट पार्टनर हैं जो मुझे मिली हैं. मुझे ये समझने में ज्यादा वक्त नहीं लगा कि सान्या मेरे लिए ही बनी हैं. मैं इस बात के लिए भगवान का जितना शुक्रियादा करूं उतना कम है. खुश हूं कि मेरे साथ ये सब हो रहा है.” प्रतीक ने पिछले साल दिसंबर में गोवा म्यूजिक फेस्टीवल में सान्या को प्रपोज किया था. प्रतीक और सान्या ने अभी अपनी शादी की तारीख फाइनल नहीं की है.

शादी के बाद अपने करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स के लिए मुंबई ,लखनऊ और नई दिल्ली में अलग-अलग फंक्शन रखेंगे. प्रतीक ने कहा, “फिलहाल हम एक- दो साल अपनी लाइफ को एंजॉय करेंगे. इसी बीच सान्या मुंबई और लखनऊ आती-जाती रहेंगी. हमने अभी तक शादी के बारे में नहीं सोचा है. मगर मैं बीच वेडिंग या फिर साधारण तरीके से मंदिर में शादी करना पसंद करूंगा.” प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो प्रतीक 3 साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. वे टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बाघी-2 में नजर आएंगे. इसमें प्रतीक नेगेटिव रोल में दिखेंगे. सान्या से पहले प्रतीक एक्ट्रेस एमी जैक्सन के साथ रिलेशनशिप में थे. उनसे ब्रेकअप के बाद प्रतीक डिप्रेशन में चले गए. साथ ही उन्हें ड्रग्स की लत भी पड़ी थी. स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे प्रतीक पिछले साल ड्रग्स के चंगुल से बाहर निकले हैं. अब उनकी लाइफ बैक टू नॉर्मल हुई है. 2016 में दिए एक इंटरव्यू में प्रतीक ने डिप्रेशन और ड्रग्स पर खुलकर बात की थी. अब उनका ध्यान अपनी हेल्थ को सही करने पर है.

https://www.instagram.com/p/BeQD2F_F_XD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_ufi

Viral Video: ब्राइडल लुक में रैंप पर उतरी दिशा पटानी, इस अंदाज में दिए Pose

टाइगर श्रॉफ अपने ही जुड़वा को डांस में दे रहे हैं मात, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे फिदा

Tags

Advertisement