Advertisement

Salaar: रात एक बजे और सुबह चार बजे से फैंस देख सकेंगे ‘सालार’ के शो, तेलंगाना सरकार से मिली अनुमति

मुंबई: अभिनेता प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सालार’ रिलीज के एकदम करीब आ गया है. साथ ही धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग भी जारी है. इस बीच ‘सालार’ के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. दरअसल फिल्म ‘सालार’ के शो मध्यरात्रि 1 बजे और सवेरे 4 बजे भी दिखाए जाएंगे, क्योंकि इसे तेलंगाना सरकार ने […]

Advertisement
Salaar: रात एक बजे और सुबह चार बजे से फैंस देख सकेंगे ‘सालार’ के शो, तेलंगाना सरकार से मिली अनुमति
  • December 20, 2023 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

मुंबई: अभिनेता प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सालार’ रिलीज के एकदम करीब आ गया है. साथ ही धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग भी जारी है. इस बीच ‘सालार’ के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. दरअसल फिल्म ‘सालार’ के शो मध्यरात्रि 1 बजे और सवेरे 4 बजे भी दिखाए जाएंगे, क्योंकि इसे तेलंगाना सरकार ने बाकायदा इसकी इजाजत दी है. सरकार ने इस संबंध में एक बयान भी जारी किया है.

तेलंगाना सरकार से मिली अनुमति

फिल्म ‘सालार’ 2 दोस्तों की कहानी पर बेस्ड पर है. बता दें कि इसमें प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आने वाले है. दरअसल दोनों सितारे दोस्तों की किरदार में दिखेंगे, और इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. साथ ही टिकट खरीदने के लिए फैंस लंबी लाइनों में लगे हुए हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल सारे फोटो और वीडियो में देखा जा सकता है कि ‘सालार’ की टिकट पाने के लिए दर्शक बेहद बेकरार हैं. साथ ही फिल्म ‘सालार’ को ना सिर्फ सुबह 1 बजे और 4 बजे दिखाया जाएगा, बल्कि स्थितियों को देखते हुए सरकार ने मेकर्स को मल्टिप्लेक्सेस की टिकट्स के दाम में भी 100 रुपये से ज्यादा वृद्धि करने को कहा है. एडवांस टिकट बुकिंग में फिल्म ‘सालार’ कमाल कर रही है, अब तक फिल्म के 12.41 करोड़ रुपये के कुल टिकट बिक चुके हैं.

Salaar 1AM Shows: ప్రభాస్ ఫాన్స్ కి బంపర్ న్యూస్.. ఈ 20 థియేటర్లలో  అర్ధరాత్రి ఒంటిగంటకే సలార్! - NTV Telugu

बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर ‘सालार’ का मुकाबला अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ से होने वाला है. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित ‘डंकी’ में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल भी नजर आएंगे. दरअसल ये फिल्म 21 दिसंबर यानि कल को बॉक्स ऑफिस में आने वाली है.

Parama: ‘रॉटरडैम फिल्म फेस्टिवल’ में अपर्णा सेन पर बनी डॉक्यूमेंट्री होगी प्रदर्शित

Advertisement