बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने अपने बेहतरीन अभिनय से बॉलीवुड में एक अलग मुकाम पाया है. परेश रावल इन दिनों संजय दत्त की लाइफ पर बनी बायोपिक ‘संजू’ को लेकर सुर्खियों में हैं. परेश फिल्म ‘संजू’ में सुनील दत्त का रोल प्ले कर रहे हैं. लेकिन अब परेश रावल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, खबरों की माने तो, परेश रावल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाइफ पर बनने वाली बायोपिक में पीएम नरेंद्र मोदी बनें नजर आएंगे.
बता दें कि, फिल्म ‘संजू’ के बाद परेश रावल प्रधानमंत्री की बायोपिक में पीएम मोदी की भूमिका निभाएंगें. खबरों की माने तो ये कन्फर्म हो चुका है कि परेश रावल ही इस फिल्म को करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट अनुसार, परेश रावल ने बताया कि अभी फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है और हो सकता है कि, इसी साल सितंबर या अक्टूबर तक फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो जाएगी. परेश रावल का मानना है उनके लिए पीएम मोदी का किरदार निभाना काफी चैलेंजिंग होगा.
खबरें तो ऐसी भी सामने आईं है कि, पीएम मोदी की बायोपिक को परेश रावल ही प्रोड्यूस कर रहे हैं. पीएम मोदी का लाइफ को ऑन स्क्रीन देखने के दृश्क काफी एक्साइटिड हैं. गौरतलब है कि, जहां एक और अनुपम खैर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की बायोपिक में उनका किरदार निभाएंगे तो दूसरी तरफ परेश रावल पीएम मोदी की बायोपिक में नजर आएंगे. अब देखना ये होगा कि दोनों एक्टर इन भूमिकाओं में किस तरह से खरे उतरते हैं. बता दें कि इस समय परेश रावल फिल्म ‘संजू’ के प्रमोशन में बिजी हैं.
संजय दत्त की बायोपिक में रोल को लेकर सोनम कपूर ने किया ये बड़ा खुलासा
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…