मुंबई: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम बॉलीवुड के सबसे उम्दा कलाकारों की सूची में शामिल है. अभिनेता इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रौतू की बेली’ को लेकर चर्चे में है. पिछले दिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए है. हालांकि इवेंट के […]
मुंबई: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम बॉलीवुड के सबसे उम्दा कलाकारों की सूची में शामिल है. अभिनेता इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रौतू की बेली’ को लेकर चर्चे में है. पिछले दिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए है. हालांकि इवेंट के दौरान अभिनेता ने कहा कि वो फिल्मों में सिर्फ खास किरदार ही करते हैं.
अभिनेता ने अपने बातचीत के दौरान कहा कि ‘मुझे हर बार एक अलग किरदार करना पसंद है, और अगर मैं एक ही तरह की किरदार को निभाता रहूंगा तो मैं खुद से बोर हो जाऊंगा. दरसअल कभी-कभी जब हम अलग भूमिका करते हैं तो उस किरदार में अच्छे से नहीं ढल पाते है, लेकिन अलग किरदार में काम करते रहते है तो हमें सीखने का अवसर मिलते रहता है. बता दें कि मैं इंडस्ट्री में खुद को अलग बनाए रखने और कुछ नया सीखने के लिए अलग-अलग भूमिकाएं करता हूं’. अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी से जब पूछा गया कि वो आगे किस किरदार को निभाना चाहते हैं. तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि ‘अगर अवसर मिला तो मैं आध्यात्मिक गुरु ओशो का भूमिका जरूर निभाना चाहूंगा’.
बता दें कि अभिनेता ने अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘रौतू की बेली’ एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, और इस फिल्म में मैं एक पुलिस वाले का भूमिका निभा रहा हूं।’ हालांकि फिल्म ‘रौतू की बेली’ का निर्देशन आनंद सुरपुर जी ने किया है और इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य किरदार में हैं. दरअसल दर्शकों को उनके इस फिल्म का बेहद बेसब्री से इंतज़ार है.
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का हिस्सा बनते ही ओली ने अपने दोस्तों पर लगाए गंभीर आरोप