Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Section 108: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘सेक्शन 108’ से अनीस बज्मी ने हाथ पीछे खींचे , जानें क्या है पूरा माजरा

Section 108: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘सेक्शन 108’ से अनीस बज्मी ने हाथ पीछे खींचे , जानें क्या है पूरा माजरा

मुंबई: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेक्शन 108’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. बता दें कि अनीस बज्मी ने इससे अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. आखिरकार ‘भूल भुलैया’ फेम फिल्म निर्माता ने इस पर चुप्पी तोड़ी दी है. अनीस बज्मी ने कहा अनीस बज्मी ने पुष्टि की […]

Advertisement
Section 108:
  • October 28, 2023 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेक्शन 108’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. बता दें कि अनीस बज्मी ने इससे अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. आखिरकार ‘भूल भुलैया’ फेम फिल्म निर्माता ने इस पर चुप्पी तोड़ी दी है.

Nawazuddin siddiqui look super cunning lawyer in section 108 movie teaser |  Section 108 Teaser: एक स्कैम, एक केस और एक वकील….सालों से लापता शख्स को  कैसे ढूंढेंगे Nawazuddin Siddiqui? | Hindi News ...

अनीस बज्मी ने कहा

अनीस बज्मी ने पुष्टि की है कि उन्होंने खुद को फिल्म से प्रस्तुतकर्ता के रूप में हटा लिया है और अपने इंटरव्यू में अनीस बज्मी ने साफ किया है कि अब वो इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन रहे हैं. बज्मी ने इस बारे में कोई खास कारण नहीं बताया कि उन्होंने इस फिल्म को क्यों छोड़ी है. बता दें कि उन्होंने बस इतना कहा कि उन्होंने अपना ध्यान दूसरे प्रोजेक्ट्स पर लगाने के बारे में सोचा है. अब तक ये ‘भूल भुलैया’ की तीसरी किस्त है. जो उन्हें व्यस्त रखे हुए है.

बता दें कि बज्मी कुछ प्रावधानों पर विचार करना चाहते हैं. हालांकि पूरी टीम इसके लिए कोई बीच का रास्ता नहीं खोज सकी है. साथ ही निर्माता और अनीस बज्मी पारस्परिक रूप से अलग होने के लिए सहमत हुए है और कोई कठिन भावना नहीं थी. वो सिर्फ फिल्म का एक चेहरा थे. हालांकि उनके पीछे हटने से अभी फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन बाद में इसका असर पड़ सकता है. बता दें कि बज्मी का नाम फिल्म से जोड़ा गया था ताकि फिल्म को ओटीटी और सैटेलाइट के साथ बेहतर सौदा दिलाने में मदद मिल सके.

Atlee-Deepika Padukone: दीपिका के अभिनय पर जानें एटली ने क्या कहा?

Tags

Advertisement