मुजफ्फरनगर. बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई के खिलाफ हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने के सिलसिले में एफआईआर दर्ज हुई है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी भाई अयाजु्द्दीन पर आरोप है कि उन्होंने हिंदू देवता की आपत्तिजनक कपड़ों में फेसबुक पर फोटो पोस्ट की. इस मामले में भारतीय हिंदू महासभा के सदस्य भरत कुमार ने ये केस दर्ज करवाया है. पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में जांच कर रही है, उचित जांच के बाद ही किसी पर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं इस मामले में अभिनेता के भाई ने इन आरोपों से किनारा किया. अयाजुद्दीन ने कहा कि ये सरासर गलत है क्योंकि उन्होंने तो इस पोस्ट को विरोध किया था, और मेरे ही खिलाफ केस दर्ज होना कहां का न्याय है. इस मामले में मीडिया को पुलिस अधिकारी ने बताया कि अयाजुद्दीन सिद्दीकी का कमेंट ठीक था लेकिन उन्होंने कमेंट करने के बाद वह आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर दी. भरत कुमार ने इसी के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है. बतौर मीडिया उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर कमेंट कर लिखा था कि इस तरह के पोस्ट से किसी भी धर्म को आहात पहुंचाना ठीक नहीं है.
बता दें शनिवार देर रात हिंदू संगठन ने इस बैठक कर मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना पुलिस थाने में अयाजुद्दीन के खिलाफ केस दर्ज करवाया. पुलिस ने एक्टर के भाई पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 (दंगा भड़काने की मंशा से किसी का अपमान करना) और आईटी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. इस मामले पर अयाजुद्दीन का कहना है कि उन्होंने तो भगवान शिव की आपत्तिजनक फोटो पर विरोध जताया था. मेरे ऊपर लगे आरोपों की जांच होनी चाहिए.
बता दें ये पोस्ट अब उनके फेसबुक टाइम लाइन पर नहीं है. 10 जून को अयाजुद्दीन सिद्दकी ने ये पोस्ट किसी अन्य यूजर का शेयर करते हुए इस पर विरोध जताया था. उनके वाक्य कुछ इस प्रकार के थे कि मेरी आप सभी से अपील है कि किसी भी धर्म के साथ ऐसा घिनौना काम नहीं करना चाहिए. अगर हम किसी धर्म को आहात पहुंचाएगे तो हमारे साथ भी ऐसा ही होगा.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे की रिलीज डेट का खुलासा, ऋतिक रोशन की सुपर से होगा कड़ा मुकाबला
25 मई से रांची में पहला झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, इंडिया न्यूज बना नेशनल मीडिया पार्टनर
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…