अभिनेता नसीरुद्दीन शाह फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए अध्यक्ष और एक्टर अनुपम खेर से नाराज हो गए है. अंग्रेजी वेबसाइट क्विंट से हुई एक बातचीत में जब नसीरुद्दीन से अनुपम से एफटीआईआई में उनके काम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर बात करने से मना कर दिया. उन्होंने अनुपम के संस्थान में कम समय बिताने पर आपत्ति जताई है. ऐसे में वो उनके काम के बारें में कैसे कोई टिप्पणी कर सकते है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अपने दोस्त, एक्टर और एफटीआईआई के चेयरमैन अनुपम खेर पर भड़क उठे है. नसरुद्दीन शाह फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से काफी समय से जुड़े हुए है. नसीरुद्दीन शाह ने एफटीआईआई के नए अध्यक्ष अनुपम खेर को संस्थान को सही तरीके से नहीं चलाने पर अपनी आपत्ति जताई है.
क्वींट में एक रिपोर्ट के अनुसार, जब नसीरुद्दीन शाह से एफटीआईआई में किए अनुपम खेर के काम के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने पूछा, ‘वह कहां है?’ नसीरुद्दीन शाह ने अपनी बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं उनके काम पर कैसे कोई कमेंट कर सकता हूं जब वो यहां समय बिताने में ही असमर्थ रहे है. मुझे नहीं लगता कि वह दो बार से ज्यादा यहां आए होंगे.
मैं आज कल में लेक्चर देने के लिए एफटीआईआई में जाता हूं. जहां मुझे पता लगा कि अनुपम को काफी टाइम से वहां नहीं देखा गया है. अगर वह संस्थान में कुछ और समय बिताते हैं, तो मैं उनका काम देख पाऊंगा और फिर उस पर टिप्पणी करुंगा. तब तक, मैं कुछ नहीं कह सकता.”
साल 2017 अक्टूबर में अनुपम खेर को भारत सरकार द्वारा फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया- एफटीआईआई का चैयरमैन बना गया था. अनुपम फिलहाल अपनी फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर में बिजी हैं जिसमें वह पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के रोल में नजर आएंगे.
अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का नया पोस्टर रिलीज, सभी किरदार आए सामने
https://www.youtube.com/watch?v=_enfXVDnofA