Nana Patekar: नाना पाटेकर ने हिंदी फिल्मों के बाद मलयालम फिल्मों में काम करने की इच्छा जाहिर की

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक अभिनेता नाना पाटेकर ने हाल ही में फिल्म ‘वैक्सीन वॉर’ से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. बता दें कि फिल्म के प्रमोशन से लेकर रिलीज तक एक्टर मीडिया की खबरों में बने रहे. दरअसल अभिनेता नाना पाटेकर इस समय अपनी जताई गई एक इच्छा के कारण सुर्खियों में हैं. हिंदी सिनेमा को एक-से -बढ़कर एक फिल्में देने वाले अभिनेता नाना पाटेकर हाल ही में तिरुवनंतपुरम में केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया है.

मलयालम फिल्मों में काम चाहते है नाना पाटेकर

इस इवेंट में नाना पाटेकर ने मलयालम फिल्म उद्योग में काम करने में अपनी लंबे समय से रुचि व्यक्त की और इस बात पर अफसोस जताया कि उन्हें अपने 5 दशकों के शानदार करियर में मलयालम फिल्मों में काम करने का अवसर नहीं मिला है. साथ ही अभिनेता ने कहा कि “पिछले 50 सालो में केरल के एक भी निर्देशक ने मुझसे संपर्क नहीं किया है. जिसका मतलब है कि मुझे एक अभिनेता के रूप में विकसित होना है, और ” मैं आपको निराश ना करने की पूरी कोशिश करूंगा.

बता दें कि अभिनेता नाना पाटेकर हाल ही में 28वें केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए, और इस कार्यक्रम में उन्होंने मलयालम फिल्म उद्योग के बारे में बात की और खुलासा किया कि पिछले 50 सालो में केरल के किसी भी निर्देशक ने उनसे फिल्म के लिए संपर्क नहीं किया था. अभिनेता ने आगे कहा कहा कि “मैं यहां आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं”. मैं आईएफएफके निमंत्रण के लिए आयोजकों को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं पहली बार 32 साल पहले एक फिल्म की शूटिंग के लिए केरल आया था, और तब से यहां न तो सामाजिक और न ही राजनीतिक दृष्टि से कुछ बदला है. बता दें कि लोग अपने दिल से बड़ा सोचते हैं, जो की ऐसा ही होना चाहिए.

Controversies: साउथ की इन अभिनेत्रियों का विवादों से है गहरा नाता, लिस्ट में रश्मिका मंदाना से लेकर नयनतारा तक है शामिल

Tags

Entertainment News In Hindinana patekarnana patekar at international film festival of kernana patekar filmnana patekar malayalam cinemanana patekar newsnana patekar vaccine war
विज्ञापन