Advertisement

Manoj Bajpayee: ‘फैमिली मैन 3’ को लेकर मनोज बाजपेयी ने नई जानकारी की साझा

मुंबई: अभिनेता मनोज बाजपेयी इस समय अपनी नई फिल्म ‘जोरम’ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. दरअसल रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों और आलोचकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है. बता दें कि अभिनेता ने ऑनलाइन अपने फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया पर एक सत्र का आयोजन भी किया था. जिसमें […]

Advertisement
Manoj Bajpayee: ‘फैमिली मैन 3’ को लेकर मनोज बाजपेयी ने नई जानकारी की साझा
  • December 12, 2023 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अभिनेता मनोज बाजपेयी इस समय अपनी नई फिल्म ‘जोरम’ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. दरअसल रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों और आलोचकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है. बता दें कि अभिनेता ने ऑनलाइन अपने फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया पर एक सत्र का आयोजन भी किया था. जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म और निजी जिंदगी को फैंस से बातचीत की थी.

मनोज बाजपेयी ने नई जानकारी की शेयर

The Family Man Season 3: मनोज बाजपेयी की फिल्म कब होगी रिलीज

एक यूजर ने अभिनेता मनोज बाजपेयी से ‘फैमिली मैन सीजन 3’ के बारे में पूछा और ये भी बताया कि उनके दादा राज और डीके सीरीज के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. साथ ही उनके प्रश्न का उत्तर देते हुए अभिनेता ने लिखा कि ‘उम्मीद है कि हम फरवरी के अंत तक शूटिंग शुरू करेंगे. हालांकि एक बार ये पूरा हो जाने के बाद पोस्ट और प्रोडक्शन में लगभग 8 से 10 महीने लगेंगे,क्योंकि हम 2025 की पहली छमाही में इसकी उम्मीद कर सकते हैं’. अपने एक इंटरव्यू में मनोज ने शेयर किया था कि वो सीरीज में श्रीकांत तिवारी की किरदार में आने के लिए बहुत उत्सुक हैं, और उन्होंने कहा कि ‘मैं श्रीकांत तिवारी की पोशाक पहनने के लिए उत्सुक हूं, क्योंकि उनकी टीम में वापस जाने के लिए, उनके सभी बच्चे बड़े हो गए हैं, और अब अलग समस्याएं होंगी’.

बता दें कि वेब सीरीज ‘फैमिली मैन’ को निर्देशक जोड़ी राज और डीके ने बनाया है, और इसमें प्रियामणि, शारिब हाशमी और शरद केलकर भी हैं. दरअसल इससे पहले भी अभिनेता ने सीरीज के तीसरे सीजन की शूटिंग को लेकर बात की थी, जिसमें उन्होंने अपने सीरीज की शूटिंग में होने वाली देरी के बारे में बात करते हुए कहा कि पहले 2 सीजन ने दर्शकों पर खास छाप छोड़ी है. ऐसे में उन्हें अब तीसरे सीजन के लिए बहुत सावधानी के साथ काम करना है, जिसमें समय थोड़ा बहुत अभी समय लगेगा.

Cross Border Love Story: एक और पाकिस्तानी लड़की आ रही भारत में शादी करने, जानें क्या है पूरा मामला?

Advertisement