Kate Sharma files police complaint against Subhash Ghai after sexual harassment allegations MeToo: आलोक नाथ, रजत कपूर, साजिद खान, सुभाष घई, विकास बहल, मुकेश छाबरा, एमजे अकबर, राहुल जोहरी, कैलाश खेर के बाद अब सुभाष घई भी मीटू की चपेट में आ गए हैं. एक महिला द्वारा रेप के आरोप लगाए जाने के बाद अभिनेत्री केट शर्मा ने सुभाष घई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तनुश्री दत्ता द्वारा मीटू कैंपेन के तहत नाना पाटेकर पर उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद बॉलीवुड जगत में हंगामा मचा हुआ है. लड़कियों ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में लिखना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही नामी सफेदपोशों के चेहरों से नकाब उठना शुरू हो गया है. आलोक नाथ, रजत कपूर, साजिद खान, सुभाष घई, विकास बहल, मुकेश छाबरा, एमजे अकबर, राहुल जोहरी, कैलाश खेर आदि दिग्गजों पर गंभीर आरोप लगे हैं.
इस लिस्ट में अब फिल्मनिर्माता सुभाष घई का नाम भी आ गया है. सुभाष घई पर एक अज्ञात महिला ने घसीटने और रेप करने का आरोप लगाया है वहीं अभिनेत्री केट शर्मा ने सुभाष घई के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. अभिनेत्री केट शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि सुभाष घई ने 6 अगस्त को मुझे अपने घर बुलाया था. वहां 5-6 लोग पहले से ही मौजूद थे. सुभाष घई ने अभिनेत्री से मसाज करने के लिए कहा. इस पर उसने घई की मसाज की. मसाज कर जब वह हाथ धोने के लिए जाने लगी तो सुभाष घई उसके पीछे आ गए. सुभाष ने उससे कमरे में बात करने के लिए कहा. सुभाष घई ने उसे किस करने की कोशिश की. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.
केट शर्मा से पहले अपना अनुभव शेयर करने वाली अज्ञात महिला ने सुभाष घई पर आरोप लगाया है कि डायरेक्टर ने उसको नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया. महिला ने आरोप लगाया है कि एक दि रिकॉर्डिंग करते हुए देर रात हो गई थी तो सुभाष ने ड्रिंक लेनी शुरू कर दी. इस दौरान सुभाष घई ने महिला को भी ड्रिंक ऑफर की जिसमें कुछ नशीला पदार्थ मिला हुआ था. इसके बाद ड्रॉप करने के नाम पर सुभाष घई ने महिला को अपनी कार में बैठा लिया और नशे का फायदा उठाकर उसके साथ रेप किया.
Actor Kate Sharma files police complaint against filmmaker Subhash Ghai; says, 'he called me at his house on August 6. 5-6 ppl were present there,he asked me to give him massage.I massaged him&went to wash my hands,he followed me, called me to his room to talk & tried to kiss me' pic.twitter.com/TiJm9EADCy
— ANI (@ANI) October 13, 2018
हालांकि, सुभाष घई ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. सुभाष घई ने कहा कि नामचीन लोगों पर ऐसे आरोप लगाना फैशन बन गया है. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में महिला पर मानहानि का केस दर्ज कराने की बात कही है.