नई दिल्ली : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को आज 101 दिन पूरे हो गए हैं. इस यात्रा में अब तक कई फ़िल्मी सितारें शामिल हुए थे. अब राहुल गांधी की इस यात्रा में बॉलीवुड अभिनेता कमल हासन भी जुड़ने वाले हैं. जहां आने वाली 24 दिसंबर को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ वह भी इस यात्रा का हिस्सा बनेंगे.
बता दें, अगले सप्ताह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंचेगी. जहां अभिनेता से नेता बने कमल हासन दिल्ली में राहुल गांधी के साथ यात्रा पर निकलेंगे. जानकारी के अनुसार उन्हें इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है. पार्टी मक्कल नीदी माईम ने इस बात की जानकारी दी है. लगभग आठ दिनों के ब्रेक के बाद राहुल गांधी की यात्रा भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में जा पहुंचेगी. इसके बाद यहां से ये यात्रा उत्तर प्रदेश, हरियाणा में जाएगी और अगले महीने जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने से पहले पंजाब में प्रवेश करेगी. फिलहाल यात्रा दिल्ली में प्रवेश करने जा रही है.
कन्याकुमारी से कश्मीर तक हिंदुस्तान का जन गण मन टटोलने निकले कांग्रेस के राजकुमार ‘राहुल गांधी’ की भारत जोड़ो यात्रा आज 16 दिसंबर को 100 दिन पूरे कर चुकी है। इस 100 दिन की कमाई को देखें तो कांग्रेस कैडर में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाओं के अनुसार इस यात्रा में राहुल गांधी के नाम आंकड़ों का एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसनें राहुल गांधी को 2024 के आम चुनाव के लिए ठोस आधार दे दिया है।
भारत जोड़ो यात्रा ने अब तक 100 दिनों में 8 राज्य (तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्य प्रदेश, राजस्थान), 42 जिले और 2800 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है। इस पदयात्रा का ये आंकड़ा किसी आसान सफर की कहानी नहीं है। 7 सितंबर को जब राहुल गांधी ने कन्याकुमारी की चिलचिलाती गर्मी से अपना सफर शुरू कर रहे थे तब से लेकर आज तक हिंदुस्तान का चुनावी और मौसमी माहौल काफी बदल गया है। इन 100 दिनों में राहुल ने न सिर्फ मौसम के अनुकूल खुद को ढाला और अपनी चुस्ती-फुर्ती कायम रखी, बल्कि सियासी हवा को भी थोड़ा बहुत कांग्रेस के अनुकूल बदला।
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…