Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कजिन के यौन शोषण के आरोप को जितेंद्र ने बताया बकवास, कहा-इतने वर्ष पुराने मामले पर कोर्ट भी नहीं करेगा सुनवाई

कजिन के यौन शोषण के आरोप को जितेंद्र ने बताया बकवास, कहा-इतने वर्ष पुराने मामले पर कोर्ट भी नहीं करेगा सुनवाई

धरम-वीर जैसी सुपरहिट फिल्म में काम कर चुके जितेंद्र पर उन्हीं की कजिन ने बुधवार को यौन शोषण के आरोप लगाए थे, जिसके बाद हर कोई सकते में रह गया था.

Advertisement
  • February 8, 2018 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बीते जमाने के एक्टर जितेंद्र पर उनकी कजिन के यौन शोषण के आरोपों को उनके वकील ने बकवास बताया है. जितेंद्र पर उनकी किजन ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने 47 साल पहले हिमाचल प्रदेश के शिमला में उनका यौन उत्पीड़न किया था. शिकायत के मुताबिक उस वक्त जितेंद्र 28 और महिला 18 साल की थी. महिला ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि साल 1971 में जितेंद्र ने शिमला के एक होटल के कमरे में उसका यौन शोषण करने की कोशिश की थी. उस वक्त अभिनेता ने शराब पी हुई थी. महिला के मुताबिक उसने 47 साल बाद शिकायत इसलिए दर्ज कराई क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उसके मां-बाप (जिनका निधन हो गया है) को दुख पहुंचे.

इस मामले में अभिनेता जितेंद्र के वकील रिजवान सिद्दीकी ने बयान जारी करते हुए कहा, मेरे क्लाइंट ने इन आरोपों को खारिज किया है. ऐसे निराधार, हास्यास्पद और मनगढ़ंत आरोपों पर कोर्ट भी सुनवाई नहीं करेगा, क्योंकि यह 50 साल पुराना है. उन्होंने कहा कि एक सिस्टम है, जिसके तहत सभी शिकायतें ज्यादा से ज्यादा तीन वर्ष के भीतर दर्ज कराई जा सकती हैं, ताकि जांच होने के बाद समय पर न्याय मिल सके. उन्होंने आगे कहा, कानून किसी शख्स को सार्वजनिक रूप से किसी पर आधारहीन, बकवास और मनगढ़ंत आरोप लगाने का अधिकार नहीं देता. मीडिया भी इस मामले को तवज्जो देने से पहले सावधानी बरते.

Tags

Advertisement