मुंबई: अभिनेता ऋतिक रोशन की गिनती बॉलीवुड के प्रतिभावान कलाकारों में होती है. बता दें कि पर्दे पर हर किरदार को वो बखूबी निभाते हुए नजर आते हैं. चाहे वो धूम 2 में एक चोर की भूमिका हो या फिर सुपर 30 में एक सफल गणितज्ञ का रोल वो हर कैरेक्टर में खुद को पूरी तरह ढाल लेते हैं. बता दें कि अभिनेता 2019 की एक्शन थ्रिलर फिल्म वॉर का भी हिस्सा थे. जिसमें उनके सह-कलाकार टाइगर श्रॉफ थे और दोनों अभिनेताओं का आमना-सामना हुआ था.
टाइगर श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में कहा- मौका मिलने पर फिल्म में ऋतिक रोशन से हुई मारपीट का बदला लेने की बात कही और वॉर में ऋतिक रोशन ने मेजर कबीर धालीवाल की भूमिका निभाई थी. जो रॉ की एलीट शैडो यूनिट का नेतृत्व करते हैं. बता दें कि दूसरी ओर टाइगर श्रॉफ दोहरी भूमिका में दिखे थे और कैप्टन सौरभ पाटिल की भूमिका निभाते समय उनका सामना कबीर से हुआ था और फिर दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई भी हुई थी. हालांकि टाइगर ने मीडिया के साथ बातचित में बताया कि अगर उनका किरदार कभी वापस लौटता है तो वो ऋतिक रोशन से बदला लेना चाहेंगे.
बता दें कि उन्होंने कहा “अगर मैं बुरे किरदार के रूप में वापस आता हूं, तो मैं शायद ऋतिक सर से मैं इतनी बुरी तरह से पीटने का बदला लेना चाहूंगा लेकिन मैं उनका बहुत आदर करता हु, तो शायद ये नहीं कर पाऊंगा”. बता दें कि अभिनेता ने ये बात तब कही जब उनसे सवाल किया गया कि वो वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के पात्रों पठान टाइगर और कबीर में से किसके साथ आमना-सामना करना चाहेंगे.
Guru Randhawa: पैन इंडिया फिल्म ‘शाहकोट’ में जल्द ही दिखेंगे गुरु रंधावा, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…