Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऋतिक रोशन नहीं बल्कि इस कारण दिशा पटानी से छूटी यशराज की फिल्म, फ्लर्ट की अफवाह और सच्चाई

ऋतिक रोशन नहीं बल्कि इस कारण दिशा पटानी से छूटी यशराज की फिल्म, फ्लर्ट की अफवाह और सच्चाई

महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म एमएस धोनी से सुशांत सिंह राजपूत के साथ डेब्यू करने वाली टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड की हॉट, स्वीट और सेक्सी एक्ट्रेस दिशा पटानी को लेकर ये अफवाह उड़ी है कि ऋतिक रोशन के फ्लर्ट करने की वजह से दिशा ने यशराज फिल्म्स की वो फिल्म छोड़ दी है जिसमें ऋतिक और टाइगर दोनों काम कर रहे हैं. दिशा पटानी से जुड़े सूत्रों ने इस बात का खंडन किया है और साफ-साफ कहा है कि दिशा पटानी मौका मिलने पर यशराज फिल्म्स और ऋतिक रोशन के साथ काम करने को बेताब हैं.

Advertisement
disha patani walks out of hrithik roshan film is a lie
  • August 28, 2018 9:36 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस और टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पटानी से ऋतिक रोशन के कथित फ्लर्ट की अफवाह और इस कारण दिशा का यशराज फिल्म्स बैनर की फिल्म छोड़ने की हकीकत सामने आ गई है. हकीकत ये है कि ना तो ऋतिक ने दिशा के साथ कोई फ्लर्ट किया और ना उन दोनों के बीच कोई पंगा हुआ है बल्कि यशराज बैनर ने दिशा पटानी को फिल्म ऑफर ही नहीं की थी कि उनके काम करने या छोड़ने का सवाल पैदा होता. और ये सब दिशा पटानी के सूत्रों ने ही मीडिया को बताकर ऋतिक दिशा पटानी विवाद की कहानी साफ कर दी है.

सोशल मीडिया और कुछ न्यूज वेबसाइट में ये खबर चल रही है कि दिशा पटानी ने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म छोड़ दी है. और इसकी वजह ऋतिक रोशन हैं, न कि टाइगर के साथ उनका रिलेशनशिप. अब दिशा पटानी से जुड़ें सूत्रों ने इस बात का पूरी तरह से खंडन किया है.

पहले खबर आई थी कि ऋतिक ने मैसेज कर दिशा के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की और उन्हें डिनर डेट का ऑफर दिया. दिशा पटानी के करीबी सूत्र इस बात से इंकार कर रहे हैं और उन्होंने दिशा की तरफ से सफाई देते हुए कहा है दिशा को कभी यशराज फिल्म्स बैनर की कोई फिल्म ऑफर नहीं की गई जिससे वो बाहर निकलें. वे लोग असल में दिशा के आस-पास भटक रही ऐसी अफवाहों पर हंस रहे थे.

दिशा के फ्रेंड सर्कल में से किसी को यह कहते हुए सुना गया था कि इंडस्ट्री में दिशा की ये नई शुरुआत है और अगर उन्हें मौका मिला तो वह इतने यशराज जैसे बड़े बैनर के साथ फिल्म करने का मौका कभी नहीं छोड़ेगी. ऋतिक रोशन जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ भी काम करने का एक मौका इंडस्ट्री में आए ज्यादातर न्यूकमर्स को नहीं मिलते हैं और दिशा को अगर ये मौका मिलेगा तो वो उसे कैच करेंगी.

दिशा पटानी के सूत्रों का कहना है कि दिशा के लिए ऋतिक रोशन के साथ काम करना किसी सम्मान से कम नहीं और वह उनके साथ काम करना चाहती हैं. ये उनकी विश लिस्ट में पहले से ही शामिल है. दिशा फिलहाल अली अब्बास जफर निर्देशित सलमान खान स्टारर भारत में काम कर रही हैं जिसमें सलमान खान के अपोजिट कैटरीना कैफ होंगी जो रोल पहले प्रियंका चोपड़ा को मिला था.

इस बीच ऋतिक रोशन भी दिशा पटानी को परेशान करने और दिशा के साथ फ्लर्ट करने की झूठी खबरें लिखने वाली साइटों का ट्वीटर पर खुलकर मजा ले रहे हैं. ऋतिक ने ट्वीट करके दो मीडिया साइट्स को टैग करके लिखा है कि थोड़ी कसरत करो तो दिमाग का कचड़ा निकल जाएगा. नीचे देखिए ऋतिक के वो दो ट्वीट जो मजेदार और मारक हैं.

हॉट और सेक्सी दिशा पटानी ने ब्लैक गाउन में अपनी मदमस्त अदाओं से किया फैंस को बनाया दीवाना

कृष-4 में ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा, राकेश रोशन ने खुद की खबर की पुष्टि

https://www.youtube.com/watch?v=48-uy7BgvIg

Tags

Advertisement