बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘फ्राई डे’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में गोविंदा के साथ 'फुकरे' एक्टर वरुण शर्मा भी नजर आएंगे. हीरो नंबर 1, राजा बाबू, कुली नंबर वन-1, दुल्हे राजा जैसी शानदार फिल्मों के हीरो रह चुके गोविंदा निर्देशक अभिषेक डोगरा की अगली फिल्म ‘फ्राई डे’ में फिर से अपने उसी पुराने अवतार में नजर आएंगे, जिसमें दर्शक उन्हें पसंद करती है.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को कौन नहीं जानता, एक वक्त था जब गोविंदा बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 बन गए थे. गोविंदा के बेहतरीन अभिनय, कॉमेडी और रोमांस को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. लेकिन बीते कई साल गोविंदा के फिल्म करियर को लेकर कुछ खास नहीं रहे हैं. लेकिन गोविंदा एक बार फिर से अपने वही पुराने अंदाज में पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, जिस अवतार में लोगों ने उन्हें राजा बाबू और हीरो नंबर 1 बना दिया था. दरअसल, गोविंदा जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘फ्राई डे’में नजर आने वाले हैं. बता दें कि गोविंदा ‘फ्राई डे’में अपने उसी पुराने कॉमेडी संग रोमांस अवतार में नजर आएंगे.
खबर के अनुसार अभिषेक डोंगरा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फ्राई डे’में गोविंदा बेहतरीन अवतार में वापसी कर फिर से लोगों का दिल जीतने आ रहे हैं. फिल्म के निर्देशक अभिषेक डोंगरा की मानें तो फिल्म ‘फ्राई डे’में गोविंदा के उन सभी तत्वों को डालने का प्रयास किया गया है, जिसके लिए दर्शक गोविंदा को सिर्फ पहचानते ही नहीं बल्कि उन्हें पसंद भी करते हैं. यानि गोविंदा ‘फ्राई डे’में अपनी बेहतरीन कॉमेडी, रोमांस और एक्शन के तड़के के साथ सबका दिल जीतते नजर आएंगे.
‘फ्राई डे’निर्देशक अभिषेक डोंगरा के अनुसार गोविंदा को उनके प्रशंसक उन्हें उसी अंदाज में देखकर बड़े हुए हैं . उन्होंने आगे यह भी कहा कि मैं शुरुआत से ही गोविंदा का काफी प्रशंसक रहे हैं. वो हमेशा से ही उनके डायलॉग और कॉमेडी की नकल करते रहते हैं. डोगरा ने कहा कि उन्होंने फैसला किया था कि वो एक दिन गोविंदा के साथ जरूर काम करेंगे और अब वो दिन आ गया है. अभिषेक डोंगरा ने आगे यह भी बताया कि उनकी फिल्म ‘फ्राई डे’में दर्शकों को गोविंदा का वहीं अवतार देखने को मिलेगा. बता दें कि फिल्म में गोविंदा के साथ ‘फुकरे’ एक्टर वरुण शर्मा भी मौजूद हैं. गोविंदा आखिरी बार ‘आ गया हीरो’ में नजर आए थे, हालांकि गोविंदा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और फ्लॉप साबित हुई थी.
ये है 8 महीने से वायरल हो रही सारा अली खान और विकास गुप्ता की इस फोटो के पीछे की सच्चाई
https://youtu.be/dqHe5OB-GQc
https://youtu.be/_d-g50ZrVGM